एप डाउनलोड करें

Gold Rate Today: दिवाली के बाद और महंगा हुआ गोल्ड, जाने आज का सोने का भाव?, यहां चेक करें अपने शहर का रेट

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Mon, 04 Nov 2024 11:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Gold Price in India on November 04, 2024: दिवाली के मौके पर भारत में सोने की मांग में जबरदस्त बढ़ोत्तरी होती है। और दिवाली के बाद शुरू होने वाले शादियों के सीजन में भी गोल्ड-सिल्वर की डिमांड बनी रहती है। यही वजह कि साल के इस फेस्टिव सीजन के साथ ही सोना और चांदी के दाम में इजाफा शुरू हो जाता है। बात करें आज यानी 4 नवंबर 2024 की तो 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव देश में 78,890 रुपये है। यानी 1 ग्राम 24 कैरेट सोने के लिए 7,889 रुपये देने होंगे। वहीं 22 कैरेट 10 ग्रामगोल्ड का भाव 72,316 रुपये है।

गौर करने वाली बात है कि पिछले एक सप्ताह में 24-कैरेट गोल्ड के दाम में 0.35 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। और पिछले 10 दिनों में पीली धातु 0.03 प्रतिशत महंगी हो गई है। फिलहाल चांदी 95,710 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेडिंग कर रही है।

मुंबई में आज सोने का भाव: Gold rate in Mumbai on November 04

चमकीली धातु सोने का भाव आज यानी 4 नवंबर 2024 कोमें 78,890 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 1 नवंबर को गोल्ड रेट यहां 78,870 रुपये प्रति 10 ग्राम था। जबकि 7 दिन पहले 28 अक्टूबर को सोना 78,610 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। मुंबई में आज चांदी का रेट 95,590 रुपये प्रति किलोग्राम है। जबकि 1 नवंबर को इस धातु का दाम 95,580 रुपये प्रति किलोग्राम था। वहीं एक हफ्ते पहले सिल्वर यहां 97,480 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी।

कोलकाता में आज सोने का भाव: Gold rate in Kolkata on November 04

सोने का भाव आजमें 78,780 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 1 नवंबर 2024 को यह चमकीली धातु 78,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही थी। जबकि पिछले हफ्ते इसका भाव 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था। कोलकाता में आज चांदी का रेट 95,460 रुपये प्रति किलोग्राम है। जबकि सिल्वर का दाम 1 नवंबर को 95,450 रुपये प्रति किलोग्राम था। वहीं पिछले हफ्ते चांदी 97,350 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी।

दिल्ली में आज सोने का भाव:Gold rate in Delhi on November 04

सोने का भाव आजमें 78,750 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 1 नवंबर 2024 को यह चमकीली धातु 78,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही थी। जबकि पिछले हफ्ते इसका भाव 78,470 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

दिल्ली में आज चांदी का भाव: Silver rate in Delhi on November 04

कोलकाता में आज चांदी का भाव 95,430 रुपये प्रति किलोग्राम है। जबकि सिल्वर का दाम 1 नवंबर को 95,410 रुपये प्रति किलोग्राम था। वहीं पिछले हफ्ते चांदी 97,310 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी।

चेन्नई में आज सोने का भाव:Gold rate in Chennai on November 04

सोने का भाव आज चेन्नई में 79,120 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 1 नवंबर 2024 को सोना 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था। वहीं पिछले हफ्ते इसका भाव 78,380 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चेन्नई में आज चांदी का भाव: Silver rate in Chennai on November 04

चेन्नई में आज चांदी का भाव 95,870 रुपये प्रति किलोग्राम है। जबकि सिल्वर का दाम 1 नवंबर को 95,850 रुपये प्रति किलोग्राम था। वहीं पिछले हफ्ते चांदी 97,760 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next