राजगढ़ :
आईसीआईसीआई बैंक में ग्रामीणो की लाखों रुपये की एफडी से ओडी की राशि आहरण करने के केस के बाद अब बैंक में नकली सोना रखकर धोखाधडी करने वालों पर मामला दर्ज। नकली सोना रख लाखो रूपये की धोखाधड़ी। तत्क़ालीन शाखा प्रबंधक हनुमंत मेवाड़े सहित 14 लोगो के विरुद्ध आईपीसी की धारा 419, 420, 409, 467,468,471 व 120 बी में केस दर्ज। तत्क़ालीन शाखा प्रबंधक पर पूर्व से कोतवाली में दर्ज मामले में चल रहे फरार।