एप डाउनलोड करें

नवरात्रि महोत्सव की धूम : मंदिरों पर रात में सजी आकर्षक झांकियां

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 27 Sep 2022 10:17 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कपासन : नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत मंदिरो पर रात में धार्मिक झांकियां बनाई गई। जिसमें स्कूलों के बच्चो ने अलग अलग रूप धर कर महा काली, श्रीकृष्ण राधा, श्री गणेश और समुद्र मंथन आदि की झांकियां प्रस्तुत की। श्री कल्याण राय जी मंदिर पर फूलों का डेकोरेशन आकर्षण का केंद्र रहा।

कस्बे में मंदिरों पर घट की स्थापना के साथ ही नवरात्रि महोत्सव की शुरुआत हो गई हैं।मंदिरों पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ अखंड राम धुन चल रही हैं।साथ ही नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत कस्बे के अलग-अलग मंदिरों पर प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार की धार्मिक झांकियां बनाई जा रही है। ये झांकियां स्कूलों के माध्यम से प्रस्तुत की जा रही हैं।

मंदिरों पर आकर्षक डेकोरेशन किया गया है।गत रात कस्बे श्री कल्याण राय जी मंदिर पर फूलो का आकर्षक डेकोरेशन किया गया। यहां पर श्री कृष्ण राधा की झांकी बनाई गई। चुंगी नाका बालाजी मंदिर पर मां कालिका, खारी बावड़ी बालाजी मंदिर पर समुद्र मंथन और श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर श्री गणेश की झांकी बनाई गई। इन सभी झांकियों में स्कूल के बच्चो ने अलग अलग रूप धरे। रात में लक्ष्मीनाथ मंदिर पर संगीतमय सुंदर कांड का पाठ किया गया। कस्बे के अलग अलग स्थानों पर बीती रात से गरबा के आयोजन भी शुरू हुए।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next