हल्द्वानी : सोशल मीडिया पर नेताओं के कई वीडियोस वायरल होते रहते है, जिसमें वो अटपटे बयान देते हुए दिखाई देते है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जो बीजेपी पूर्व मंत्री और विधायक बंशीधर भगत का है। वो मंगलवार को एक बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने देवी-देवताओं पर अटपटा बयान दिया है। उनके बयान को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। कोई समझ नहीं पाया कि पूर्व मंत्री आखिरकार कहना क्या चाहते थे। भगत वीडियो में कह रहे हैं बालकों का नंबर तो हमेशा बाद में ही आता है। महिलाओं को संबोधित करते हुए भगत कहते हैं कि भगवान तक ने आपका पक्ष लिया है। विद्या मांगो तो सरस्वती को ‘पटाओ’, शक्ति मांगो तो दुर्गा और धन मांगो तो लक्ष्मी को ‘पटाओ’।
एक रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो में मंत्री कह रहे कि बालकों का नंबर तो हमेशा बाद में ही आता है। भगवान तक ने आपका पक्ष लिया है। विद्या मांगो तो सरस्वती को 'पटाओ', शक्ति मांगो तो दुर्गा और धन मांगो तो लक्ष्मी को 'पटाओ'। पूर्व मंत्री यही नहीं रुके उन्होंने भगवान् शिव और विष्णु को लेकर भी अजीबोगरीब बयान दिया है।
दरअसल, पूर्व मंत्री ने कहा, शिव जी पहाड़ों में जाकर बसे हुए है। उनके गले में सांप है। जबकि विष्णु जी समुद्र की गहराई छिपे हैं। दोनों की आपस में बात भी नहीं होती। पूर्व मंत्री की बात सुनकर वहां मौजूद हर व्यक्ति हैरान था। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लोगों द्वारा काफी देखा जा रहा है। अभी तक पूर्व मंत्री ने अपने बयान पर कोई सफाई नहीं दी है।