एप डाउनलोड करें

क्या आप भी पहली बार लेने जा रहे Personal Loan?, तो इन बातो का जरूर रखे ध्यान वरना हो सकते हैं परेशान

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Thu, 20 Jan 2022 07:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पर्सनल लोन कई बार बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के काम आता है। इसके लिए आपको कोलैटेरल या सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं होती। बल्कि सैलरी स्लिप और क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही बैंक और दूसरी फाइनेंशियल संस्था आपको पर्सनल लोन मुहैया करा देती है। पर्सनल लोन की दूसरी सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि, इसे आप किसी भी यूज में खर्च कर सकते हैं। जबकि होम लोन, एजुकेशन लोन या दूसरे लोन आपको उसी चीज में खर्च करना होता है। जिसके लिए आपने अप्लाई किया हो। लेकिन पर्सनल लोन लेते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते है इसके बारे में….

INVESTMENT IDEAS : अमीर बनने के लिए यहाँ कीजिये निवेश, बेहतरीन रिटर्न के साथ मिलेगी टैक्स में भी छूट

पर्सनल लोन उतना ही लें, जितना चुका सके

पर्सनल लोन के लिए कोई सिक्योरिटी नहीं देनी होती। इसलिए बहुत से लोग अपनी चुकाने की लिमिट से ज्यादा लोन लें लेते हैं। वहीं पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट भी काफी ज्यादा होता है। इसलिए EMI का बोझ ज्यादा पड़ने की वजह से फाइनेंशियल कंडीशन खराब होने का खतरा बना रहा है। इसलिए पर्सनल लोन उतना ही लेना चाहिए। जितना कि, आप चुका सके।

SBI, PNB समेत कई बैंक दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 14 दिनों के लिए लगाएं पैसा

समय पर चुकाए पर्सनल लोन

में EMI समय पर नहीं देने पर बैंक की ओर से मोटा फाइन लाया जा सकता है। इसलिए पर्सनल लोन की किस्त को समय पर चुकाना चाहिए। इससे दूसरा फायदा ये होता है कि, पर्सनल लोन समय पर चुक जाता है।

इन 5 स्कीम्स के जरिये करे विदेशी Stocks में निवेश, 5 साल में 251तक का दिया रिटर्न

पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम ब्याज दर चुनें

जब भी पर्सनल लोन लेने की जरूरत हो तो इसे कंपेरिजन करने के बाद ही फाइनल करना चाहिए। क्योंकि अलग-अलग बैंक का रेट ऑफ इंटरेंस्ट अलग-अलग होता है कही आपको 9 फीसदी तो कही 24 फीसदी की दर पर पर्सनल लोन मिलता है।

ये सरकारी स्कीम है पैसे दुगने करने का सबसे आसान तरीका

इन शर्तों को भी जानें 

आमतौर पर 21 से 65 साल के लोग ले सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम मासिक आय (नेट) 15,000 से 30,000 रुपये के बीच होनी चाहिए। उधारकर्ता का न्यूनतम काम का अनुभव मौजूदा नौकरी में एक साल या कुल मिलाकर दो साल होना चाहिए। आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर सस्ता व आसानी से कर्ज मिल जाएगा।

टाइम पर करें पर्सनल लोन का भुगतान 

अगर आप समय पर पर्सनल लोन का भुगतान नहीं करेंगे तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब होगा। इससे भविष्य में आपके लोन लेने की क्षमाता भी प्रभावित होगी और बैंक आप पर विश्वास नहीं करेंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next