सहारनपुर : सहारनपुर में पत्नी ने पति के साथ जाने से इंकार करना भारी पड़ा। गुस्साए पति ने अपनी पत्नी और सास पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जिससे सास की मौत हो गई.
जबकि, पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई. मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र के जनता रोड स्थित कृष्णधाम कालोनी का है. बताया जा रहा है शामली निवासी नितिन कुमार की शादी कृष्णधाम कालोनी निवासी पायल की बेटी निकिता से हुई थी.
नितिन काफी समय से अपनी पत्नी के साथ सुसराल में ही रह रहा था. शुक्रवार को वह अपनी पत्नी को ले जाने की बात कह रहा था. लेकिन, सास पायल ने इससे इंकार कर दिया. नितिन ने पेट्रोल छिड़ककर घर मे आग लगा दी. जिससे सास पायल और पत्नी निकिता गम्भीर रूप से झुलस गई.
पायल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आरोपी नितिन और निकिता का अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सास की मौत हो गई है. आरोपी की पत्नी की हालत गम्भीर है. अभी मामले की जांच की जा रही है. आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है.
फाईल फोटो