एप डाउनलोड करें

बिहार में बैंक से 4. 5 करोड़ रुपये के आभूषण लूटे

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Thu, 08 May 2025 01:31 AM
विज्ञापन
बिहार में बैंक से 4. 5 करोड़ रुपये के आभूषण लूटे
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने बुधवार को एक सरकारी बैंक की शाखा से करीब 4.5 करोड़ रुपये के आभूषण और 15 लाख रुपये नकद लूट लिए।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस अपराध को पूर्वाह्न 11.30 बजे उस दौरान अंजाम दिया गया जब जब चेहरे पर नकाब और हेलमेट पहने सात से आठ हथियारबंद बदमाश बैंक ऑफ महाराष्ट्र की काशीपुर शाखा में घुस आए। 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों ने ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और भागने से पहले लॉकर और नकद भंडार खाली कर दिए। मिश्रा ने कहा, बैंक के कर्मचारियों ने दावा किया है कि गिरोह 4.5 करोड़ रुपये के आभूषण और 15 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next