नाथद्वारा । पालीवाल ब्राह्मण समाज के समाजसेवी, एडवोकेट श्री नीरज शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि नाथद्वारा के श्रीगोवर्द्धन राजकीय उप जिला चिकित्सालय में भर्ती शांतिलाल, शेर बानू, कीर्ति, वंदना व अन्य को रक्त की आपातकालीन आवश्यकता होने की जानकारी मिलने पर नाथद्वारा ब्लड डॉनर्स सोसायटी की प्रेरणा से सोमवार दिनांक 18 जनवरी 2021 को विकास मंडोवरा, बसंत यादव, लव वर्मा, रामलाल कुमावत, प्रशांत सोनी, अशोक राठी, प्रशांत लोधा, अजय यादव, सौरभ लोढ़ा, जितेंद्र लोढ़ा ने तुरंत नाथद्वारा हॉस्पिटल पहुँच कर एक-एक यूनिट सहित 10 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया। नाथद्वारा ब्लड डॉनर्स सोसायटी की राजस्थान में जमकर प्रशंसा हो रही हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devakishan Paliwal-Nanalal Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406