एप डाउनलोड करें

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना और ई श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला निधि योजना का शिविर आयोजित

नाथद्वारा Published by: paliwalwani Updated Wed, 17 Jan 2024 02:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नाथद्वारा :

श्रम कल्याण संगठन अजमेर, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की ओर से लाईम स्टोन एंड डोलोमाईट माईन्स श्रमिक डिस्पेंसरी उपली ओडन द्वारा अखिल भारतीय विप्र महासभा (विप्र परिवार) नाथद्वारा के सौजन्य से प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना और ई श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला निधि योजना का शिविर मंगलवार को 10 बजे से 5 बजे तक मेट्रो होटल में आयोजित किया गया. 

फार्मेसी ऑफिसर शंकर लाल सोडानी ने बताया कि डिस्पेंसरी के प्रभारी अधिकारी डॉ. कुलदीप चौबीसा के मार्गदर्शन में लगाये गये शिविर का शुभारंभ पूर्व प्रधान श्रीमती शोभा पालीवाल द्वारा दीप प्रज्वलन करके एडवोकेट नीरज शर्मा की अध्यक्षता व कमलेश पालीवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया. 

शिविर में 65 ई श्रम कार्ड व 45 पीएम पेंशन कार्ड बनाये गये तथा 17 पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के आवेदन किये. शिविर में एमटीएस अरविंद सिंह राणावत, सीएचसी मैनेजर राजेश सुथार, अनिरुद्ध वैष्णव, प्रवीण खटीक, चंद्रशेखर वारी, जगदीश माली, अंबालाल मीणा आदि ने सेवायें दी. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next