एप डाउनलोड करें

नाथद्वारा में हाथ हिलाकर किया मुख्यमंत्री का स्वागत

नाथद्वारा Published by: नानालाल जोशी, देवकिशन पालीवाल Updated Sun, 16 Apr 2017 08:41 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नाथद्वारा। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नाथद्वारा पहुंचने पर अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने अगवानी की। गुंजोल हेलीपेड़ से हेलीकॉप्टर द्वारा उदयपुर प्रस्थान करने से पूर्व मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से क्षेत्रीय विकास व सम सामयिक हालातों के बारे में फीडबेक लिया और संक्षिप्त चर्चा की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री सुबह नाथद्वारा के समीप गुंजोल हेलीपेड़ पहुंची जहां मंत्री किरण माहेश्वरी, सांसद हरिओमसिंह राठौड़, मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष हरिसिंह रावत, विधायक कल्याणसिंह चौहान, सुरेन्द्रसिंह राठौड़ जिलाप्रमुख प्रवेशकुमार सालवी, जिला कलक्टर अर्चनासिंह, एसपी डॉ. विष्णुकान्त शर्मा, राजसमन्द नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, उपसभापति अर्जुन मेवाड़ा, नाथद्वारा नगरपालिकाध्यक्ष लालजी मीणा, उपाध्यक्ष परेश सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, रेलमगरा प्रधान प्रभुलाल भील, मानसिंह बारहठ, सत्यप्रकाश काबरा, भानू पालीवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, महेश पालीवाल, सुरेश जोशी, हेमंत पालीवाल, शिवशंकर पुरोहित, गौरव बागोरा आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री की अगवानी व स्वागत किया। नाथद्वारा में शहरवासियों ने हाथ हिलाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

कानून व्यवस्था की आड़ में एसपी को खरी खोटी सुनाई

सांसद हरिओमसिंह राठौड़ ने जिला प्रशासन पर हठधर्मिता का आरोप लगाया। सांसद ने हेलीपेड़ पर जिला कलक्टर अर्चनासिंह को जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के आने की सूचना नहीं पहुंचाने पर नाराजगी व्यक्त की। सांसद ने कहां की जयपुर सीएमओं हाउस से हमे सुचना मिल गई परंतु जिला प्रशासन की ओर से उन्हें कोई सुचना नहीं दी गई। साथ ही नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह व कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने एसपी डॉ. विष्णुकात शर्मा को पुलिस की कानून व्यवस्था की आड़ में पुलिस द्वारा जनप्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं को हेलीपेड़ के मुख्य द्वारा पर रोकने से खफा होकर बाहर खड़े सभी कार्यकर्ताओं को अंदर बुलाने की बात कहते हुए एसपी को खरी खोटी सुनाई।

पालीवाल वाणी ब्यूरो- नानालाल जोशी, देवकिशन पालीवाल
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next