महाराष्ट्र. महाराष्ट्र में आने वाले कुछ महीनों में स्वराज संस्थाओं के चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों की तैयारियों में महाविकास आघाड़ी और महायुति के घटक दल पूरी तरह जुटे हुए हैं. इसी बीच दल-बदल की राजनीति भी तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव के बाद महाविकास आघाड़ी के कई बड़े नेता महायुति में शामिल हो चुके हैं. अब शिवसेना शिंदे गुट को बड़ा धक्का लगा है.
जानकारी के मुताबिक शिवसेना शिंदे गुट के जिला संपर्क प्रमुख शिवाजी सावंत भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. खास बात यह है कि शिवाजी सावंत, शिंदे गुट के विधायक और मंत्री तानाजी सावंत के भाई हैं. पार्टी के अंदरूनी राजनीति से नाराज होकर उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है और समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है. अगले दो दिनों में उनका भाजपा प्रवेश कार्यक्रम तय है.
माना जा रहा है कि सोलापुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से गुप्त मुलाकात के बाद शिवाजी सावंत ने भाजपा में जाने का फैसला किया. बताया गया है कि फडणवीस की मौजूदगी में सावंत, पूर्व उपमहापौर दिलीप कोल्हे, शिवसेना और युवासेना के कई पदाधिकारी तथा महिला आघाड़ी से जुड़े कार्यकर्ता भाजपा में प्रवेश करेंगे.
इस कदम से सोलापुर जिले में भाजपा की ताकत और मजबूत होने की संभावना है. इस घटनाक्रम पर शिवसेना शिंदे गुट के जिला प्रमुख अमोल शिंदे ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भाजपा में जाने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए कहा, “दिल्या घरी सुखी रहा...” साथ ही अमोल शिंदे ने यह भी कहा कि यह नेताओं का व्यक्तिगत निर्णय है, गुट पर इसका असर नहीं होगा.
हालांकि राजनीतिक हलकों में इसे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि इस वजह से सोलापुर नगर निगम, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों में भाजपा का दबदबा और बढ़ सकता है.