भिण्ड. आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें इसके लिए मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा भिण्ड जिले को भेजे गए प्रचार वाहन द्वारा जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र अटेर, भिण्ड, लहार, मेहगांव एवं गोहद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार वाहन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।
प्रचार वाहन मेहगांव के ग्राम धनोली, गोहद क्षेत्र के ग्राम भगवासा, चंदहारा, बिहानी, सिरसोदा, रूद्व सरकार, लहार क्षेत्र की भटपुरा रोड, पुरानी सब्जी मण्डी, शामावि लहार, भिण्ड क्षेत्र के शास्त्री नगर, पार्क मोहल्ला, पशु अस्तपाल, शिवाजी नगर, बीटीआई रोड, सीता नगर, अटेर क्षेत्र के जोरी अहीर, सकराया नं.1, सकराया नं.2, भगवंतपुरा सहित शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।
प्रतिदिन मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं। प्रचार वाहन पर एलईडी वॉल स्थापित की गई है जिस पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम दिखाये जा रहे हैं। यह प्रचार वाहन ऐसे मतदान केन्द्र जहां गत चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा है उन केन्द्र के मतदाताओं को मतदान का महत्व बताकर अपने मतदान का उपयोग करने की समझाईश भी दे रहे हैं।