एप डाउनलोड करें

पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला : TI और कॉन्स्टेबल घायल, 8 पुलिसकर्मी हथियार छोड़कर भागे

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Thu, 23 Oct 2025 02:08 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पन्ना.

पन्ना के गजना धरमपुर गांव में पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला हुआ। हमले में बृजपुर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदौरिया और आरक्षक राम निरंजन कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को सतना के बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमला बुधवार रात साढ़े 8 बजे हुआ।

सतना जिले के धरमपुर गांव में पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी भदौरिया अपनी टीम के साथ गैर इरादतन हत्या के आरोपी पंचम यादव को पकड़ने के लिए गांव गए थे।

जैसे ही पुलिस गांव पहुंची आरोपियों और ग्रामीणों ने विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते करीब 40 से 50 लोगों ने पुलिस टीम को घेरकर हमला कर दिया। हमले के दौरान थाना प्रभारी और एक कॉन्स्टेबल को बंधक बना लिया गया, जबकि बाकी 8 पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर गांव से भाग निकले और उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। घायल थाना प्रभारी और आरक्षक को सतना के बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां थाना प्रभारी के सिर में गंभीर चोट बताई जा रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next