जबलपुर :
राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया स्वयं भू सिद्धपीठ गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में गुप्तेश्वर मंदिर में सावान महोत्सव के अवसर पर श्रृंगार की कड़ी मन महेश श्रृंगार किया गया. पूज्य गुप्तेश्वर पीठाधीश्वर डॉ मुकुंद दास जी महाराज जी द्वारा आए हुए भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया.
श्री गुप्तेश्वर सेवा समिति के सदस्यो के महिला मंडल के द्वारा भजन का आयोजन किया गया. जिसको सुनकर आए हुए भक्त मंत्रमुक्त हो गए. श्री गुप्तेश्वर सेवा समिति के सचिव रॉबिंस रावत ने आगे बताया कि गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में नित्य प्रतिदिन नए-नए रूपों में भगवान गुप्तेश्वर महादेव को सजाया जाएग. कल भगवान का 56 भोग से श्रृंगार किया जाएगा. जो भक्त 56 भोग में श्रृंगार में भगवान को प्रसाद चढ़ना चाहते हैं, ये मंदिर में आकर घर का बना हुआ स्वात्विक खाद्य लाकर दे सकते हैं. आज के श्रृंगार में राजेश मूर्तिकार जी के द्वारा विशेष सहयोग किया गया.
इस अवसर पर गुप्तेश्वर सेवा समिति के बसंत मिश्रा, अध्यक्ष श्री राजेश तिवारी, राजेंद्र त्रिपाठी, ऋषभ मिश्रा, कमलेश अग्रवाल. एकलव्य ठाकुर, रश्मि सिंह, गणेश पटेल, सत्यम मिश्रा, रघुवीर भंडारी, सुषमा जी, संगीता परिहार, सार्थक परिहार आदि उपस्थित थे.