एप डाउनलोड करें

राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, सतना दौरा रद्द...!, खड़गे करेंगे सभा को संबोधित

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Sun, 21 Apr 2024 01:40 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सतना. कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी का सतना दौरा कैंसिल हो गया है। स्वाथ्य ठीन न होने के कारण उनका (Rahul Gandhi MP) दौरा रद्द किया गया है। अब राहुल गांधी की जगह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सतना आ सकते हैं।

राहुल गांधी के तय कार्यक्रम के मुताबिक, सतना में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू के समर्थन में आज राहुल आम सभा लेने वाले थे। ऐसी स्थिति में राहुल गांधी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी से सतना जाने के लिए अनुरोध किया है।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ने के कारण उनका मध्य प्रदेश का सतना दौरा रद्द हो गया है। उनके स्थान पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सतना का दौरा करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे सभा को संबोधित

राहुल गांधी की तबीयत खराब होने की वजह से उनका सतना दौरा कैंसिल कर दिया गया है। अब उनकी जगह पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सतना आकर कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार सिध्दार्थ कुशवाहा के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।

PCC चीफ जीतू पटवारी ने ‘X’ पर दी जानकारी

वहीं, PCC चीफ जीतू पटवारी ने जानकारी देते हुए ‘X’ पर पोस्ट में लिखा- जननायक आदरणीय राहुल गांधी अस्वस्थ होने की वजह से आज सतना नहीं आ पा रहे हैं।

ऐसी स्थिति में राहुल गांधी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी से सतना जाने के लिए अनुरोध किया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next