एप डाउनलोड करें

नीमच जिला प्रेस क्लब के चुनाव में अध्यक्ष श्री श्याम गुर्जर, सचिव श्री मनीष चांदना निर्वाचित

मध्य प्रदेश Published by: जगदीश राठौर Updated Mon, 17 Oct 2022 12:11 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नीमच : (जगदीश राठौर...✍️) श्री गणेश शंकर विद्यार्थ सेवा समिति द्वारा संचालित नीमच जिला प्रेस क्लब नीमच के पदाधिकारियों का रोटरी क्लब भवन में लोकतांत्रित प्रक्रिया से चुनाव हुआ. चुनाव में सर्वश्री नीमच जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्याम गुजर्र अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ललित सिंह चुंडावत, सचिव मनीष चांदना, कोषाध्यक्ष श्याम सारड़ा, सहसचिव मुकेश शर्मा निर्वाचित हुए, इसके अलावा कार्यकरिणी सदस्य के दो पदों पर राजू नागदा दस्सा व अर्जुन जायसवाल निर्वाचित घोषित किए गए,

चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश तिवारी ने पालीवाल वाणी को बताया कि चुनाव में  7 पदों के लिए 13 उम्मीद मैदान थे, इसके लिए सुबह 11.00 से दोपहर 3.00 बजे तक मतदान हुआ. 

इस दौरान क्लब के सदस्यों में काफी उत्साह पूर्ण माहौल देखा गया. निर्वाचन स्थल पर शहर समेत जिले भर से आए पत्रकारों का जमावाड़ा लगा रहा. शुरूआत में सभी प्रत्याशियों को चुनाव संचालन समिति व चुनाव अधिकारी व उनकी टीम ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताकर मतपेटी को उनके सामने सील किया और  फिर मतदान शुरू कराया. 

चुनाव में मतदान के लिए कुल 176 पंजीकृत सदस्य थे. निर्धारित समय तक 149 ने मतदान करने पहुंचे. मतदान के तुरंत बाद दोपहर 3.30 बजे से रोटरी सभागृह में सभी सदस्यों के सामने मतगणना प्रारंभ हुई. जिसमें 25-25 मतपत्र की 5 और एक 24 मतपत्र का बंडल बनाया गया और फिर 6 राउंड में उनकी मतगणना सभी सदस्यों के सामने की गई. 

चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. काफी सौंदर्यपूर्ण माहौल में ये चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए. विजयी होने वाले सभी प्रत्याशियों को सदस्यों ने माला पहनाकर व ढोल ढमाकों  से स्वागत किया. इस दौरान रोटरी हॉल में जश्न का माहौल नजर आया. चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश तिवारी उनके सहयोगी एडवोकेट सराफत अली व भरत गर्ग ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. 

साथ ही चुनाव संचालन समिति में सर्वश्री मुकेश सहारिया, धर्मेन्द्र शर्मा, वरूण खंडेलवाल, कमलेश सारड़ा, हिदायत उल्ला खान, युगल बैरागी, विजय मुच्छाल, सुरेश कुमावत, संजय व्यास, भगत वर्मा, सालिम कुरैशी, पंकज मलिक, विवेक खंडलेवाल, विमल कांठेड़, निवृत्तमान अध्यक्ष विष्णु परिहार व सचिव भारत सोलंकी ने भी सहयोग किया. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पालीवाल वाणी समूह की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next