एप डाउनलोड करें

पूजा साहू शांति-मोहन स्वर्ण पदक से सम्मानित

मध्य प्रदेश Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Thu, 03 Aug 2023 01:59 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जबलपुर :

मध्यप्रदेश की ख्यातिलब्ध शैक्षण‍िक संस्था मॉडल हाई स्कूल के संस्थापक पंडित लज्जाशंकर झा की 150 वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय के श‍िव प्रसाद निगम सभागार में प्रतिभाशाली विद्यार्थ‍ियों को स्वर्ण पदक से अलंकृत किया गया।

जबलपुर में रेलवे पुलिस, सीबीआई, ईओडब्ल्यू, मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल, आरटीओ लायसेंस बोर्ड और व‍िभ‍िन्न संस्थाओं में कार्यरत रहे दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत उप पुलिस अधीक्षक बीएम पाराशर की स्मृति में उनकी पुत्रवधु नीता पाराशर और पुत्रों दुर्गेश व संतोष पाराशर द्वारा मॉडल हाई स्कूल में गण‍ित विषय में सर्वाध‍िक अंक प्राप्त करने वाली पूजा साहू को शांति-मोहन स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जबलपुर के कमिश्नर अभय वर्मा सहित विद्यार्थी के पूर्व व वर्तमान विद्यार्थी उपस्थि‍त थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next