विदिशा. कई बार प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा गरीब, किसान और मजदूरों को भुगतना पड़ जाता है. ऐसा ही एक बार फिर मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में देखने को मिला है. जहां उचित इंतजाम नहीं होने के कारण दो सगे किसान भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई.
दोनों ही भाई अपनी बहन की शादी के लिए अनाज बेच कर पैसों का इंतजाम करने गए थे. अब बहन का घर में रो-रोकर बुरा हाल है. विदिशा जिले के ढोलबाज गांव में थाना त्योंदा के अंतर्गत नेशनल हाईवे 146 ढोल बाज संस्कार और पुष्पा वेयर हाउस के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मार दी थी, जिससे ट्राली के ऊपर सो रहे, दो सगे भाई किसानों की मौत हो गई.
वहीं 4 लोग ट्रॉली के नीचे दब गए थे. घटना के बाद से ही किसानों में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया था. मामले में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. जिस वेयरहाउस को प्रशासन द्वारा खरीदी केंद्र बनाया गया. वहां पर किसी तरह के कोई उचित इंतजाम नहीं होने से बीती रात दो सगे भाइयों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि संस्कार वेयरहाउस पर खरीदी में समय अधिक लग रहा था, जिसके चलते सागर विदिशा हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रालियों की लंबी कतार लग गई और जब समय पर खरीदी नहीं हो पाई तो कुछ किसान ने अपना डेरा अपनी ट्रॉलियों में ही डाल लिया. लेकिन वो ये भूल गए कि जिस रास्ते पर वो रात गुजारने का सोच रहें थे वो उनके लिए आखिरी रात होगी.
बतादें कि विदिशा सागर हाईवे पर बड़ी संख्या में वाहन चलते हैं और रात के लगभग 3.00 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी. जिससे टोली ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ गई और इस दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की जान चली गई. वहीं 4 लोग गंभीर घायल भी हो गए. जिन्हें जिला चिकित्सालय विदिशा भेजा गया.
जानकारी के अनुसार दोनों सगे भाई रवि कुर्मी और कृष्णकांत कुर्मी अपनी बहन की शादी के लिए पैसे जुटाने के उद्देश्य से अपनी फसल बेचने आए थे. 28 अप्रैल 2024 को उनकी बहन की शादी होने वाली है, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह अपनी बहन की शादी ही नहीं देख पाएंगे. इस घटना में एक परिवार को प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा. इतना ही नहीं जिले में कई वेयरहाउस ऐसे हैं, जो सड़कों के किनारे बने हैं और मुख्य सड़कों पर लंबी लाइन लगी रहती हैं, जहां कोई इंतजाम नहीं है.
संदीप शर्मा...:
विदिशा में एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इससे 6 किसान ट्रॉली के नीचे दब गए. जिन्हें जेसीबी की मदद से निकाला गया. इनमें से दो किसानों की मौत हो गई. दोनों आपस में सगे भाई थे. 13 दिन बाद 28 अप्रैल 2024 को इनकी बहन की शादी है.घटना सोमवार सुबह करीब 3.30 बजे सागर-विदिशा हाईवे की है.