एप डाउनलोड करें

बिजली उपभोक्ताओं के काम की खबर : आज से लगेंगे समाधान योजना शिविर, भारी भरकम बिल से राहत का मौका

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 22 Nov 2021 05:28 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अगर आप बिजली के भारी-भरकम बिल से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. मध्यप्रदेश बिजली विभाग समाधान योजना शिविर का आज से आयोजन करने जा रहा है. जो उपभोक्ता बिजली के ज्यादा बिल के चलते इसका भुगतान नहीं कर पा रहे हैं वो इसका लाभ उठा सकते हैं.

16 जिलों के लगाए जाएंगे शिविर

मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों में समाधान योजना का शिविर का आज से आयोजन करेगी. भोपाल के ही करीब डेढ़ लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को इसका सीधे लाभ मिलेगा. वृत्त एवं संभागीय मुख्यालयों में ये शिविर लगाए जाएंगे.

60राशि का करना होगा भुगतान
समाधान योजना का लाभ लेने करने के लिए उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिजली बिल की मूल राशि का 60एक साथ भुगतान करना होगा. ऐसा करने पर उनकी 100पेनाल्टी की राशि और 40मूल बकाया राशि माफ कर दी जाएगी. उपभोक्ताओं को समाधान योजना के तहत विकल्प दिए जाएंगे. जिनका चुनाव करने पर उपभोक्ता बिजली के बकाया बिल से मुक्त हो सकते हैं.

कोरोना के चलते लिया फैसला 
मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान निम्न आय घरेलू उपभोक्ताओं को बिल भुगतान करने में आ रही दिक्कतों के चलते ये शिविर लगाने का फैसला किया है. योजना में आस्थगित राशि (कोरोना में लॉकडाउन के दौरान बिल नहीं भरने वाले) के भुगतान के लिए कुछ विकल्प दिए गए हैं. जिनमें से किसी एक का उपभोक्ताओं को चुनाव करना होगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next