एप डाउनलोड करें

युवती के उड़े होश : FB पर भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट, फिर की झूठी शादी

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 21 Jan 2023 11:28 AM
विज्ञापन
युवती के उड़े होश : FB पर भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट, फिर की झूठी शादी
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जबलपुर :

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 21 साल की लड़की के शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. फेसबुक फ्रेंड ने उसके साथ बाकायदा झूठी शादी की और किराए का कमरा लेकर घर बसा लिया. युवती के पांव के नीचे से जमीन उस वक्त खसक गई, जब उसे पता चला कि पति पहले से न केवल शादीशुदा है, बल्कि एक बच्चे का पिता भी है. युवती ने परिजनों को आपबीती सुनाई. उसने परिजनों के साथ जाकर थाने में शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि युवती ने थाने में आकर पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. शिकायत के मुताबिक, अनूपपुर की रहने वाली पीड़िता की उम्र 21 साल है. जबलपुर में फ्लाईओवर बना रही कंपनी के कर्मचारी उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. उसके बाद वह मीठी-मीठी बातें करने लगा और लड़की को प्रेम जाल में फंसाया. युवती ने पुलिस को बताया कि वे दिन में लंबे समय तक चैट करते रहते थे. एक दिन आरोपी ने युवती को जबलपुर बुलाया और होटल में शारीरिक शोषण किया.

आरोपी ने लगातार किया शोषण

पुलिस में हुई शिकायत के मुताबिक, होटल के अलावा आरोपी ने युवती का अपने किराए के मकान में भी शोषण किया. इस बीच युवती उससे शादी की बात करने लगी. पहले तो वह इस मामले को टालने लगा. लेकिन, जब युवती ने दबाव डाला तो आरोपी ने बाकायदा उससे झूठी शादी कर ली. युवती ने पुलिस को बताया कि जब आरोपी का उससे मन भर गया तो उसने उसे छोड़ दिया.

पति न केवल पहले से शादीशुदा 

शक होने पर एक दिन युवती ने आरोपी की खोज-खबर की तो उसके होश उड़ गए. उसे पता चला कि उसका पति न केवल पहले से शादीशुदा है, बल्कि उसका एक बच्चा भी है. युवती ने तुरंत यह बात परिजनों को बताई. उसके बाद वह परिजनों के साथ कोतवाली थाना पहुंची और मामले की शिकायत की. पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next