जबलपुर :
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि युवती ने थाने में आकर पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. शिकायत के मुताबिक, अनूपपुर की रहने वाली पीड़िता की उम्र 21 साल है. जबलपुर में फ्लाईओवर बना रही कंपनी के कर्मचारी उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. उसके बाद वह मीठी-मीठी बातें करने लगा और लड़की को प्रेम जाल में फंसाया. युवती ने पुलिस को बताया कि वे दिन में लंबे समय तक चैट करते रहते थे. एक दिन आरोपी ने युवती को जबलपुर बुलाया और होटल में शारीरिक शोषण किया.
पुलिस में हुई शिकायत के मुताबिक, होटल के अलावा आरोपी ने युवती का अपने किराए के मकान में भी शोषण किया. इस बीच युवती उससे शादी की बात करने लगी. पहले तो वह इस मामले को टालने लगा. लेकिन, जब युवती ने दबाव डाला तो आरोपी ने बाकायदा उससे झूठी शादी कर ली. युवती ने पुलिस को बताया कि जब आरोपी का उससे मन भर गया तो उसने उसे छोड़ दिया.
शक होने पर एक दिन युवती ने आरोपी की खोज-खबर की तो उसके होश उड़ गए. उसे पता चला कि उसका पति न केवल पहले से शादीशुदा है, बल्कि उसका एक बच्चा भी है. युवती ने तुरंत यह बात परिजनों को बताई. उसके बाद वह परिजनों के साथ कोतवाली थाना पहुंची और मामले की शिकायत की. पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.