एप डाउनलोड करें

बेरोजगारों के ​लिए बड़ी खबर : प्रदेश में प्रायमरी टीचर पात्रता परीक्षा का एक और मौका, यह है अंतिम तारीख

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 03 Dec 2021 01:31 PM
विज्ञापन
बेरोजगारों के ​लिए बड़ी खबर : प्रदेश में प्रायमरी टीचर पात्रता परीक्षा का एक और मौका, यह है अंतिम तारीख
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल। मध्यप्रदेश में MP PEB Primary Teacher Eligibility Test  रोजगार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रायमरी स्कूल में टीचर बनने की इच्छा रखने वालों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग एक और मौका देने जा रही है। जी हां प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) स्कूल शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग- 3 में फॉर्म भरने का एक और मौका दे रहा है। 14 दिसंबर से इसकी आवेदन तिथि की शुरुआत हो रही है। इस तिथि से फॉर्म भरना शुरू हो जाएंगे। अंतिम तारीख दिसंबर रहेगी।

यह भी पढ़े : 30 की उम्र में कैसे बनें करोड़पति : हर दिन सिर्फ इतने रुपये बचाकर बन जाएंगे करोड़पति, जानिए 

यह भी पढ़े : Stock Market : 6 रुपये वाला स्टॉक हुआ ₹254 का, निवेशकों के एक साल में 1 लाख के बन गए ₹42 लाख

पिछले वर्ष भरे गए थे आवेदन फॉर्म —
पीईबी के अनुसार पहले जनवरी-फरवरी 2020 में इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे गए थे। इसके बाद अब यह परीक्षा मार्च 2022 में प्रस्तावित की गई है। आपको बता दें मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार उनके विभाग के रिक्त प्राथमिक शिक्षक के पदों के लिए भी परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिसे लेकर मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत ही प्राथमिक शिक्षा के लिए परीक्षा परीक्षा 2020 के अनुक्रम में दोनों विभागों के लिए प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2020 के लिए केवल नए आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे।

इस तरह कर पाएंगे आवेदन —
आपको फॉर्म भरने के लिए पीईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in पर जाना होगा। जिसके माध्यम से फार्म की प्रारंभिक तिथि यानि 14 दिसंबर से अंतिम तिथि 28 दिसंबर तक भरे जा सकते हैं। अगर आपके द्वारा फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि की जाति है तो उसे ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन 2 जनवरी 2022 तक किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?

यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?

पहले भर चुके आवेदन कर्ता को दोबारा नहीं भरना होगा फॉर्म —

पहले से फाॅर्म भरने वाले आवेदकों को दोबारा फाॅर्म भरने की जरूरत नहीं है। परीक्षा में क्वालिफाइड नंबर प्राप्त करने मात्र से किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा। क्योंकि प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की विभिन्न पात्रता शर्तों में से यह परीक्षा सिर्फ एक शर्त की ही पूर्ति करेगा। परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी और परीक्षा की तारीख 2 दिसंबर को जारी की जाएगी।

ये शैक्षणिक योग्यता है जरूरी —
12 वीं + बीएलएड / स्नातक डिग्री + डीएलएड / डीएड / एमएड अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next