मध्यप्रदेश में पहली बार स्कूली शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शिक्षा विभाग ने परीक्षा के समय हड़ताल करने वाले 53 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। प्रदेश के जबलपुर, बालाघाट और रायसेन में सबसे ज़्यादा शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है। एक-एक करके शिक्षकों के निलंबन के आदेश जारी हुए हैं। तिमाही परीक्षा के पहले शिक्षकों का धरना स्कूली शिक्षा विभाग को पसंद नहीं आया। जिला स्तर पर सूची बनाकर निलंबन आदेश जारी किए गए। आजाद अध्यापक शिक्षा संघ के तहत 13 सितंबर से हड़ताल जारी थी। राजधानी में अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की गई थी। अनुमति न मिलने के कारण शिक्षक संघ राजधानी में प्रदर्शन नहीं कर सके थे। राजधानी भोपाल से कोई भी शिक्षक हड़ताल में शामिल नहीं हुआ था। निलंबन के डर से पहले ही कई शिक्षकों ने हड़ताल से दूरी बना ली थी।