एप डाउनलोड करें

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनके समर्थकों और पुलिस पर मधुमक्खी का हमला

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Sun, 01 Dec 2024 06:19 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शिवपुरी. 

शिवपुरी दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ एक अजीब घटना घटी जब वे ड्रेजिंग मशीन का उदघाटन करने पहुंचे। जैसे ही मंत्री मंच पर पहुंचे, वहां मौजूद ब्राह्मण ने धूपबत्ती जला दी, जिससे सेलिंग क्लब पर लगे मधुमक्खी के छत्ते में हड़कंप मच गया और मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।

शिवपुरी दौरे पर आए क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर में ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने के लिए शिवपुरी सेलिंग पहुंचे। वहां जैसे ही सांसद सिंधिया झील पर पहुंचे वैसे ही अचानक से मधुमक्खी भड़क गई।

केंद्रीय मंत्री के सुरक्षाकर्मी किसी तरह उन्हें मधुमक्खी के हमले से बचाकर ले आए। हालांकि इस हमले में उनके कई समर्थक और पुलिसकर्मी घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि जैसे ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ड्रेजिंग मशीन का शुभारंभ करने के लिए क्लब के प्लेटफार्म पर पहुंचे, वहां मौजूद ब्राह्मण ने धूपबत्ती जला दी। धुआं होते ही सेलिंग क्लब पर लगे मधुमक्खी के छत्ते में लगी मक्खियां भड़क गईं और उन्होंने हमला शुरू कर दिया।

केंद्रीय मंत्री के बालों में जैसे ही मधुमक्खी घुसी उनके सुरक्षाकर्मी सक्रिय हो गए और मंत्री को किसी तरह सुरक्षित बचाकर कार तक लेकर आए। हालांकि मधुमक्खी ने कई नेताओं, समर्थकों और पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाया। कुछ लोग उपचार के लिए अस्पताल तक भी पहुंचे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next