एप डाउनलोड करें

नशे मे धूत कलयुगी बाप ने 3 साल की मासूम बेटी को जमीन पर पटककर मौत के घाट उतारा

मध्य प्रदेश Published by: Anil bagora Updated Wed, 03 Aug 2016 02:53 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ससुराल मे आया और हत्या कर दी 

बदनावर।  पालीवाल वाणी को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम शेरगढ की भुलाबाई की शादी राजोद थाने के ग्राम चंदोडिया मे हुई थी। वहां मंगलवार को पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस कारण उसकी पत्नी आपनी  दोनो बेटीयो को साथ मे लेकर पिता के यहां ग्राम शेरगढ मायके मे आ गई थी। बडी बेटी 3 साल की ओर छोटी 6 माह की है। बाद मे उसका पति जोजन पिता गणपत भील ;30द्ध निवासी चंदोडिया रात मे आठ बजे अपने ससुराल आया और शराब के नशे मे पत्नी से विवाद करने लगा। उसने पत्नी के साथ भी मारपीट कर उसे चोंट पहुंचाई। तभी इस कलयुगी बाप ने मां के पास से अपनी ही मासुम 3 साल की बेटी गंगा को हाथ मे झपटकर घर के सामने बने सीसी रोड पर जोर से पटक दिया। जिससे बेटी के सिर मे गंभीर चोंट आने से वह जमीन पर कुछ देर तडपती रही और दम तोड दिया। वह सिर मे आई गहरी चोंट से लहुलुहान हो गई थी।

घटना के तुरंत बाद मौके से भाग कर अपने गांव पहुंच गया 

आज सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया तथा शव को पीएम के लिए बदनावर सरकारी अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए। अस्पताल मे आरोपी की पत्नी ने बताया की उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट कर प्रताडित करता था। किंतु रात मे उसने मासुम की जान ही ले ली। पुलिस ने महिला को आई चोंटो का मेडिकल भी कराया।  

कलयुगी बाप गिरफ्तार

घटना के बाद आरोपी पिता वापस अपने गांव चंदोडिया चला गया था। जिस पर पुलिस गांव पहुंची तथा उसकी तलाश कर पूछताछ के लिए थाने पर ले आई। बाद में उसे गिरफतार कर हत्या का मामला दर्ज किया। क्षेत्र में पहली बार इस तरह की वारदात हुई है। 

आईएनडी 24 न्यूज़  के साथ पालीवाल वाणी न्यूज परिक्रमा

रिपोर्टर मनोज सोलंकी-बदनावर

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next