बदनावर । श्री बैजनाथ महादेव कावड यात्रा भी रविवार 7 अगस्त को निकाली जाएगी। जो श्री नागेश्वर महादेव मंदिर से जल लेकर उज्जैन पहूँचकर महाकालेश्वर का अभिषेक करेगी। यात्रा की तैयारी को लेकर गत दिनों बैठक भी माली धर्मशाला में हुई थी। जिसमें कार्यकर्ताओं यात्रा की तैयारियों को लेकर अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई थी। जितेंद्र जाट, विनोद हारोड व राहुल पाटीदार आदि कावडयात्रियों का पंजीयन कर रहे है। यह कावड़ यात्रा निशुल्क रहेगी।
आईएनडी 24 न्यूज़ के साथ पालीवाल वाणी न्यूज परिक्रमा
रिपोर्टर मनोज सोलंकी-बदनावर