एप डाउनलोड करें

मंत्री श्रीमती चिटनिस के प्रयास रंग लाए-फोफनार और नाचनखेड़ा में बनेंगे अस्पताल

मध्य प्रदेश Published by: Rahat Baig Updated Sun, 17 Jun 2018 06:31 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के अथक प्रयासों से बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 164 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जिले के बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम फोफनार एवं नाचनखेड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की नयी अस्पताल बिल्डिंग शीघ्र ही तैयारी होगी।
मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बताया कि ग्राम फोफनार एवं ग्राम नाचनखेड़ा में अस्पतालों की बिल्डिंग काफी क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं। जिसको लेकर उन्हांेने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रूस्तमसिंह जी से इन स्थानांे पर नए भवन स्वीकृत करने का आग्रह किया। जिसे स्वीकार करते हुए कल हुई एसएफसी की बैठक में इन भवनों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। 134 एवं 30 लाख लाख रुपए की लागत से बनने वाले इन भवनों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए आवश्यक समस्त सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इसके अतिरिक्त अस्पताल परिसर में डॉक्टर एवं नर्स के आवास गृह का निर्माण भी इस स्वीकृति के अधीन किया जाएगा। मंत्री श्रीमती चिटनिस ने अस्पताल भवनों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मा.श्री शिवराजसिंह चौहान एवं स्वास्थ्य मंत्री मान. रुस्तम सिंह जी का आभार व्यक्त किया है।
स्वीकृति पर जनपद पंचायत अध्यक्ष किषोर पाटिल, जिला पंचायत सदस्य गुलचंद्रसिंह बर्ने, युवराज महाजन, रामभाउ सोनवणे, वीरेन्द्र तिवारी, विनोद चौधरी, अषोक जैन, राजाराम प्रजापति, हुकुमचंद्र अग्रवाल, विनोद महाजन, जयराम राठौर, शांताराम पाटिल, मुरलीधर पाटिल, दिनकर पंडित, गंभीर राठौर, दिलीप जैन, राजूसिंह ठाकुर, श्रीराम भोई, सुभाष जैन, अनिल महाजन, सुनिल महाजन, हेमंत राउत, हेमंत श्यामु पाटिल, युवराज चौधरी, विकास चौधरी, जयकुमार जैन, नितीन महाजन, वैभव महाजन, दिनेष चौधरी, अमोल महाजन, नाचनखेड़ा के पांडुरंग चौधरी, अनिल चौधरी, सुनिल चौधरी, बड़ीराम चौधरी, रघुनाथ चौधरी, रमेष चौधरी, मनोज महाजन, गोविंद चौधरी, डॉ.महेन्द्र चौधरी, प्रकाष चौधरी, रामदास महाजन, पुष्कर चौधरी, डॉ.सदानंद पाटिल, सचिन चौधरी, चेतन महााजन एवं कृष्णा चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों-ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के प्रयासों की सराहना की और आभार व्यक्त किया।
नोट :- आप भी आपकी सामाजिक गतिविधियों का निःशुल्क आनलाइन प्रकाशन करने के लिए संपर्क करें। या मेल कर सहयोग प्रदान करें। आपका प्रसार-प्रसार पालीवाल वाणी समाचार पत्र के माध्यम से होगा।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Rahat Baig 
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next