एप डाउनलोड करें

पालीवाल ब्राह्मण समाज ने घी का दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्री परशुराम का जन्मोज्सव मनाया

जोधपुर Published by: sanjay paliwal Updated Sun, 26 Apr 2020 03:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चेराई। पालीवाल ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम परशुराम की जयंती सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई। मीडिया प्रभारी श्री संजय पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के चलते सभी भाई सनातन धर्मप्रेमी व समाज बंधुओं ने भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव अपने-अपने घरों में घी का दीपक लगाकर मनाया। वही शासकीय दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए  अपने-अपने घरों में भगवा झंडा लहराया गया और  विश्व का कल्याण हो ऐसी भगवान परशुराम से प्रार्थना करते हुए वैश्विक महामारी शीघ्र खत्म होकर सभी समाजबंधु अपने-अपने काम-धंधे में लग जाए। जब तक कोरोना पर काबु नहीं पाया जाता तक तक आप सभी समाजजनों से गुजारिश है कि घर पर रहे...स्वस्थ रहे... शीघ्र कोरोना हारेगा... भारत जीतेगा... ऐसी कामना की गई। चेराई पालीवाल समाज के सभी घरों में घी के दीपक लगाकर भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना कर आरती की गई। कोरोना महामारी के समय भी पूरा देश आज प्रधानमंत्री के साथ एकजूट होकर कोरोना को हारने का संकल्प ले चुका है। इस मौके पर हरिओम व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद पालीवाल, मोहनलाल पालीवाल, अचलाराम पालीवाल, हीरालाल पालीवाल, बाबूलाल पालीवाल, पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग के अध्यक्ष छगन पालीवाल, महेन्द्र पालीवाल, जितेंद्र पालीवाल, पवन पालीवाल, श्याम पालीवाल और भी समाज के गणमान्य युवा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sanjay Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next