एप डाउनलोड करें

बेकाबू हुई बस ने कार को मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत

जयपुर Published by: paliwalwani Updated Fri, 07 Feb 2025 01:36 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के दूदू में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जयपुर-अजमेर हाईवे पर मौखमपुरा इलाके में रोडवेज बस का टायर फटने से वह बेकाबू हो गई और एक कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार दोपहर करीब 3:45 बजे की है।

रोडवेज की बस जयपुर से अजमेर की ओर जा रही थी, तभी अचानक बस का टायर फट गया। टायर फटने के बाद बस पूरी तरह से बेकाबू हो गई और सड़क के किनारे से जा रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कार-बोलेरो की टक्कर में 5 की मौत, 8 घायल

राजस्थान की एक अन्य खबर में, बालोतरा जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक कार और बोलेरो की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए। थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि पायला गांव में एक कार और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। 

उन्होंने बताया कि दो गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया, जबकि छह लोगों को सामान्य चोटें आई हैं। मृतकों की पहचान अशोक सोनी (60) उनके पुत्र श्रवण सोनी (28), मनदीप (4) रिंकूं (छह माह), ब्यूटी (25) के रूप में की गई है। ये सभी कार में सवार थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next