जयपुर : सरपंच संघ की ओर से की गई कई मांगों पर राज्य सरकार की ओर से सहमति बन गई है। अन्य मांगों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिल्ली से जयपुर आने पर विचार किया जाएगा। राजधानी जयपुर में तीन दिन से सरपंच संघ की ओर से महापड़ाव किया जा रहा था। सरपंचों की ओर से मांगों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व सचिवालय में अधिकारियों से दो दौर की वार्ता हुई। हालांकि दोनों दौर की वार्ता विफल रहीं। जिसके बाद तीसरे दिन रविवार को सरपंच संघ की कई मांगों पर सरकार की ओर से सहमति बनी।
सरपंच संघ के अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने कहा कि महापड़ाव स्थगिेत किया गया है। लेकिन आंदोलन जारी है। सरपंच संघ की ओर से राज्य सरकार को 24 अगस्त तक मांगों को पूरी करने का अल्टीमेटस दिया गया है। इससे पहले 17 अगस्त 2022 को जयपुर में प्रदेश कार्यकारिणी व जिला अध्यक्षों की बैठक होगी। उसके बाद भी अगर मांगे पूरी नहीं मानी जाती है तो सरपंच 24 अगस्त को फिर जयपुर कूच करेंगे। तब तक ग्राम पंचायतों में कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। वहीं, इस दौरान तब तक जयपुर में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों और जिला अध्यक्ष जयपुर में रहकर आंदोलन जारी रखेंगे। फोटो फाईल