एप डाउनलोड करें

इन टॉप-10 शेयरों ने एक ही दिन में दिया तगड़ा रिटर्न!, तेजी से ऊपर भागा मिडकैप सेगमेंट

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 10 Jan 2022 08:27 PM
विज्ञापन
इन टॉप-10 शेयरों ने एक ही दिन में दिया तगड़ा रिटर्न!, तेजी से ऊपर भागा मिडकैप सेगमेंट
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सोमवार के कारोबार में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। आज निफ्टी 50 करीब 1.07 फीसदी यानी 190.60 अंक चढ़कर बंद हुआ है। सुबह निफ्टी लगभग 0.56 फीसदी बढ़कर 17,913.30 अंकों के स्तर पर खुला था। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 18017.45 अंकों का उच्चतम स्तर और 17,879.15 अंकों का न्यूनतम स्तर छुआ है। ICICI Bank Ltd, Infosys Ltd, HDFC Ltd, Titan Company Ltd और Larsen & Toubro Ltd जैसे शेयरों ने निफ्टी 50 को चढ़ने में काफी मदद की और टॉप गेनर्स शेयर रहे।

अधिकतर सेक्टर के इंडेक्स आज पॉजिटिव रहते हुए बंद हुए। निफ्टी मिडकैप 100 भी टॉप परफॉर्मर्स में शामिल रहा और करीब 0.84 फीसदी यानी लगभग 260.10 प्वाइंट चढ़कर बंद हुआ। सुबह यह इंडेक्स करीब 0.43 फीसदी चढ़कर 31,246.36 अंकों के स्तर पर खुला था। निफ्टी मिडकैप 100 के अलावा निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी मीडिया, निफ्टी रीयल्टी और निफ्टी ऑटो जैसे इंडेक्स में शानदार तेजी देखने को मिली।

इस हफ्ते के पहले ही दिन सोमवार, 10 जनवरी 2022 को इन टॉप-10 मिडकैप शेयरों ने किया कमाल-

Bharat Heavy Electricals Ltd

City Union Bank Ltd

Aarti Industries Ltd

RBL Bank Ltd

Federal Bank Ltd

Indian Hotels Company Ltd

Canara Bank Ltd

Oberoi Realty Ltd

Indian Bank Ltd

Tata Elxsi Ltd

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next