एप डाउनलोड करें

Share Market : इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल मात्र 22 रुपये का यह शेयर हुआ 10,000 के पार, 1 लाख के बन गए 4.5 करोड़ रुपये

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 16 Nov 2021 08:26 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आपने पेनी स्टोक के बारेमे सुना होगा| पेनी स्टोक में निवेश करना बहोत जोखिम भरा होता है, लेकिन अगर कंपनी के फंडामेंटल स्ट्रोंग होते है तो वह आपको बहोत अच्छा रिटर्न देके जाते है| एक ऐसे ही पेनी स्टोक ने लोगो को करोड़पति बना दिया है|

हम बात कर रहे है, भारत रसायन की| इस कंपनी के स्टोक ने अपने निवेशको को बहोत अच्छा रिटर्न दिया है| पिछले 20 सालो में कंपनी ने 40,000का रिटर्न दिया है| अगर किसीने इस कंपनी में 20 साल पहले 25 हजार रुपयों का निवेश करा होगा तो वह आज करोडपति बन गया होगा|

12 नवंबर 2001 को भारत रसायन के शेयर की कीमत केवल 22 रुपये थी और आज के समय में इसके शेयर की कीमत 10,100 रुपये के आसपास चल रही है| जिसने भी नवंबर 2001 को भारत रसायन में 25,000 रुपयों का निवेश करा होगा तो इनके आज 1.14 करोड़ रुपये बन गए होंगे| अगर किसी ने उस समय इसमें 1 लाख रुपये निवेश करे होते तो वह आज 4.5 करोड़ रुपये बन गए होते|

अगर हम इस साल की बात करे तो, कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का हाई 15,131 रुपये है और 52 हफ्तों का लो 8619 रुपये है| पिछले एक साल में कंपनी ने अपने निवेशको को 15का रिटर्न दिया है| पिछले 10 साल में इस कंपनी ने सालाना 56.5का रिटर्न दिया है| यह रिटर्न अवरेज के हिसाब से गिना गया है| पिछले पांच सालो की बात करे तो कंपनी के शेयरों ने एवरेज 42.6का रिटर्न दिया है|

वर्त्तमान समय की बात करे तो कंपनी का मार्किट केप 4287 करोड़ रुपये है, और विशेषज्ञों के अनुसार कंपनी का फंडामेंटल बहोत स्ट्रोंग होने की वजह से आगे भी कंपनी के शेयरों में बहोत अच्छा रिटर्न देखनेको मिल सकता है| आप निवेश करने से पहले स्टोक के बारेमे जरुर रिसर्च करले और बादमे निवेश करे|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next