आज हम आपको एक ऐसे ही कमाल के शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने मात्र 5 साल में 1 लाख रुपये को 40 लाख रुपये बना दिया. यह शेयर है क्वालिटी फार्मा. जिन निवेशकों ने इस शेयर में धैर्य बनाए रखा उन्हें बंपर रिटर्न मिला है.
यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?
यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?
5 साल पहले 28 सितंबर 2016 को BSE पर Kwality Pharma के शेयरों की कीमत 21.75 रुपये थी जो 1 अक्टूबर 2021 को 878.90 रुपये पर पहुंच गई. यानी इन 5 सालों में Kwality Pharma के शेयरों में 40 गुना की वृद्धि हुई. इस मल्टीबैगर स्टॉक के शेयर प्राइज पिछले एक महीने में 419.90 रुपये से बढ़कर 878.90 रुपये हो गया. इस अवधि में लगभग 110 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 6 महीनों में 54 रुपये से 878.90 रुपये के स्तर तक बढ़ गया. इस अवधि में लगभग 1530की वृद्धि दर्ज की गई. इसी तरह पिछले एक साल में Kwality Pharma का स्टॉक 61 रुपये से बढ़कर 878.90 रुपये प्रति स्टॉक हो गया. इस समयावधि में लगभग 1340 प्रतिशत की वृद्धि हुई.एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 2.10 लाख रुपये बन जाता. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस फार्मा स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपये 16.30 लाख हो जाता.