नई दिल्लीः बेटियों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए देशभर में अब कई धाकड़ स्कीम चलाई जा रही है, जिनका फायदा लोग बड़े स्तर पर भी खूब ले रहे हैं। देश की बड़ी बैंकों में गिने जाने वाला भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) इन दिनों लोगों के लिए नए-नए ऑफर चला रहा है, जिसमें बेटियों के नाम निवेश कर छप्परफाड़ कमाई कर सकते हैं।
बैंक की ओर से बेटियों को तगड़ी इनकम कराने का मौका दिया जा रहा है, जिसमें आप भी अपनी लाडो का नाम लिस्ट करा सकते हैं। एसबीआी निवेश पर बेटियों को एक मुस्त छप्परफाड़ निवेश करने का मौका दे रहा है, जो लोगों के दिल जीतने के लिए काफी है। एसबीआई से मोटा पैसा प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी शर्तों को जानना होगा, जो आपके लिए बहुत ही जरूरी है।
एसबीआई के ऑफर का फायदा बेटी लेना चाहती हैं तो पहले कुछ जरूरी शर्तों को जानना होगा। इसमें सबसे पहले आपको अपनी बेटी का अकाउंट सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बैंक में ओपन करवाना होगा। इसमें आप अपनी बेटी का अकाउंट 10 साल की आयु से पहले ही ओपन करवा सकते हैं, जिसके लिए बाद आप इसमें निवेश कर सकते हैं।
निवेश की भी समय सीमा तय की गई हैं। बेटियों के नाम सुकन्याम समृद्धि योजना में मिनिमम 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको 15 साल की आयु तक निवेश करने की जरूरत होगी। स्कीम की मैच्योरिटी पर इतनी रकम मिलेगी कि आप गिनते-गिनते थक जाएंगे। आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कितनी रकम प्राप्त होगी तो यह जानने के लिए आप हमारी आर्टिकल नीचे तक पढ़ लें।
सुकन्या समृद्ध योजना के तहत आपकी लाडो का अकाउंट एसबीआई में है तो निवेश पर बैंक की ओर से 8 फीसदी ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। ब्याजर दर पहले 7.6 प्रतिशत थी, जिसे बढ़ाकर अब 8 फीसदी कर दिया गया है। आप इसमें शर्तों के मुताबिक निवेश कर रहे हैं तो फिर सालाना बैंक ब्याज देगी।
आप बेटी के नाम इसमें 15 साल की आयु तक निवेश कर सकते हैं। स्कीम की मैच्योरिटी यानि बेटी की आयु जब 21 साल होगी तो बैंक की ओर से 15 लाख रुपये का लाभ दिया जाएगा। इसके बाद आप बेटी की शादी और आगे की पढ़ाई का काम कर सकते हैं।