एप डाउनलोड करें

गिरा फिर रुपया : डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 01 Jun 2022 12:47 AM
विज्ञापन
गिरा फिर रुपया : डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

डॉलर के मुकाबले रुपया के गिरने का सिलसिला जारी है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ अब तक के सबसे निचले स्तर 77.71 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, कच्चातेल की कीमत और महंगा होने तथा विदेशी पूंजी की बाजार से निकासी से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

दिनभर कैसी रही चाल : रुपया डॉलर के मुकाबले 77.65 पर कमजोर खुला और दिन के कारोबार में 77.71 के निम्नतम स्तर से लेकर 77.62 रुपये के उच्चतम स्तर के बीच रहा। अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 17 पैसे की गिरावट के साथ 77.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि सोमवार को रुपया 77.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार के अनुसार, रुपया एशियाई मुद्राओं में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बन गयी है। मई में विदेशी पूंजी की निकासी और धीमी आर्थिक वृद्धि के कारण लगातार पांचवीं मासिक गिरावट देखी गई। परमार ने कहा, ‘‘उच्च मुद्रास्फीति दर और वृद्धि संभावना नरम रहने के बाद केंद्रीय बैंकों के आक्रामक रवैये को लेकर जोखिम उठाने की धारणा कमजोर बनी हुई हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next