नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव सोमवार को 146 रुपये की तेजी के साथ 47,997 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,851 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी भी 635 रुपये बढ़कर 61,391 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी दिन में चांदी 60,756 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,812 डॉलर प्रति औंस और चांदी 22.75 डॉलर प्रति औंस पर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”सोमवार को कॉमेक्स में हाजिर सोने की कीमत 1,812 डॉलर प्रति औंस थी. अमेरिकी बांड प्रतिफल में बढ़ोतरी के बावजूद कमजोर डॉलर के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई.”