एप डाउनलोड करें

LIC Policy : यह स्‍कीम आपके बच्‍चे के भविष्‍य को करती है सुरक्षित, 150 रुपये के निवेश पर देगी 19 लाख की रकम

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 02 Mar 2022 10:17 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भारतीय जीवन बीमा निगम लोगों के लिए कई सुरक्षित पॉलिसी बीमा योजना लेकर आता है। इन योजनाओं में निवेश पर लोगों को गारंटी रिटर्न मिलने के साथ कई और लाभ भी मिलते हैं। बीमा के साथ ही निवेश टैक्‍स छूट का भी लाभ लिया जा सकता है। ऐसी ही एक एलआईसी की योजना न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान है। इससे बच्‍चे की शिक्षा और शादी खर्च की टेंशन दूर हो सकती है।

योजना में निवेश करके आप बच्चे के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित कर सकते हैं। एलआईसी चिल्ड्रन मनी बैक प्लान केवल 150 रुपये प्रतिदिन का निवेश करके लाखों का फायदा दे सकता है। यह 25 साल की परिपक्‍वता अवधि के साथ आता है। इस योजना में 18 की आयु में किस्‍त मिलनी शुरू हो जाएगी।

दूसरी किस्त तब दी जाती है जब बच्चा 20 साल का हो जाता है और तीसरी किस्त तब जमा की जाती है जब बच्चा 22 साल का हो जाता है। जब बच्चा 25 साल का हो जाता है तो पूरी राशि लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कर दी जाती है। उस समय लाभार्थी को बोनस के साथ 40 प्रतिशत राशि भी मिलती है।

बीमा योजना के तहत, न्यूनतम बीमा राशि 1,00,000 रुपये है जबकि कोई ऊपरी सीमा नहीं है। यदि भुगतान किश्तों में नहीं लिया जाता है, तो परिपक्वता के समय ब्याज सहित एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है। पॉलिसी में निवेश करने की आयु सीमा शून्य से 12 वर्ष है। निवेशक कुल रकम का 60 फीसदी किश्तों में और 40 फीसदी बोनस के साथ मैच्योरिटी के समय ले सकते हैं।

अगर आप इस योजना में प्रतिदिन के हिसाब से 150 रुपये का निवेश शुरू करते हैं तो सालाना लगभग 55,000 रुपये जमा होगे। 25 साल में आपको कुल 14 लाख रुपये जमा करने होंगे। इसके बदले में आपको मैच्योरिटी पर 19 लाख रुपये मिलेगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next