छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों (Assistant Professor Vacancy 2022) पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के जरिए 25 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सहायक प्रोफेसर के कुल 156 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
CGPSC ने यह भर्ती चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2022 से शुरू है. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की भी डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिक आयु सीमा में छूट भी दी गई है.