एप डाउनलोड करें

PPF, सुकन्या जैसी योजनाओं पर आ गया सरकार का फैसला, चेक करें ब्याज दरें

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 05 Oct 2021 01:37 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) और सुकन्या समृद्धि योजना समेत अन्य छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये लगातार छठी तिमाही है जब ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। सरकार के फैसले के बाद अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए भी वही ब्याज दरें रहेंगी, जो पहले थीं।

आपको बता दें कि सरकार की ओर से तिमाही आधार पर ब्याज दरों में बदलाव का फैसला लिया जाता है। इस तिमाही का आखिरी दिन आज यानी 30 सितंबर है। यही वजह है कि आगामी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर तक के लिए ब्याज दरों पर फैसला लिया गया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में 1.1 प्रतिशत की कटौती की गई थी लेकिन बाद में सरकार ने इसे गलती से हुआ बताकर तुरंत वापस ले लिया था। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next