एप डाउनलोड करें

एलन मस्क ने एक दिन में कमाए इतने करोड़ : उतनी दौलत तो आज के टॉप-11 अरबपतियों की भी नहीं

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 04 Nov 2021 09:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

यह नजरिया आज भी यही है यह बात इस बात से पता लगाया जा सकता है कि जब इनकी कंपनी का शेयर सबसे टॉप रहने की कारण दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बने तो इनकी कंपनी के ट्विटर हैंडल से यह बात जानकारी दी गई तो इस ट्वीट के जवाब में एलन मस्क ने ट्वीट किया कि ”यह कितनी अजीब बात है खैर चलिए अपने काम पर चलते हैं.

कभी कार खरीदने के भी जिसके पास पैसे नहीं थे. आज वह न केवल दुनिया का सबसे अमीर आदमी है, बल्कि इस साल अब तक कमाई में भी नंबर वन है. जी हां...! हम बात कर रहे हैं एलन मस्क की. ट्रिलियन-डॉलर मार्केट कैप वाली कंपनियों के एलीट क्लब में शामिल होने वाली पहली कार कंपनी टेस्ला के ये सीईओ हैं. एलन मस्क ने इस साल जितना कमाया है, उतनी दौलत तो आज के टॉप-11 अरबपतियों स्टीव वॉल्मर, वॉरेन बफेट, मुकेश अंबानी की भी नहीं है. हीं हाल ही में एलन मस्क की दौलत एक ही दिन में 36.2 अरब डॉलर (2.71 लाख करोड़ रुपये) बढ़ गई. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के इतिहास में यह एक दिन में दौलत में सबसे बड़ा उछाल है. इसके साथ ही एलन मस्क अब 287 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे बड़े रईस हैं, जबकि अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस वैसे तो दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन दोनों की संपत्ति में करीब 90 अरब डॉलर का फासला है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक मंगलवार को बेजोस की संपत्ति 196 अरब डॉलर थी. बताया जा रहा है कि एलन मस्क ने इस साल जितना कमाया है, उतनी दौलत तो आज के टॉप-11 अरबपतियों स्टीव वॉल्मर, वॉरेन बफेट, मुकेश अंबानी की भी नहीं है. मस्क की संपत्ति में इस साल अब तक 117 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. मुकेश अंबानी की संपत्ति 101 अरब डॉलर है. इस साल कमाई के मामले में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी तीसरे नंबर पर हैं. 77.6 अरब डॉलर के नेटवर्थ वाले अडानी ने इस साल अबतक अपनी संपत्ति में 43.8 अरब डॉलर जोड़ा है.

  • एलन मस्क का व्यक्तिगत जीवन - personal life of Elon Musk in hindi

एलन मस्क का पूरा नाम एलन रीव मस्क है. इनका जन्म सन 1971 प्रीटोरिया, साउथ अफ्रीका में हुआ था. इनकी मां का नाम कनाडियन तथा पिता साउथ अफ्रीकन थे. इसलिए इनको कनाडा तथा दक्षिण अफ्रीका दोनों जगह की नागरिकता 1971 से प्राप्त है, और इन्होंने 2002 में अमेरिका नागरिकता प्राप्त की थी क्योंकि ये बिजनेस की शुरुआत अमेरिका से किए थे. एलन मस्क की शिक्षा की अगर बात करें तो इन्होंने शुरुआती शिक्षा दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया शहर से ही की थी. इसके बाद यह कनाडा चले गए जहां पर यह क्वींस यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया लेकिन यह 2 साल बाद ही यूनिवर्सिटी आफ पेंसिलवेनिया में ट्रांसफर करवा लिया और इसी विश्वविद्यालय से इन्होंने डबल बैचलर की डिग्री हासिल की यह बैचलर डिग्री इकोनॉमिक्स तथा फिजिक्स की थी. इसके बाद कैलिफोर्निया चले गए. यह बात थी 1995 की जब उन्होंने कैलिफोर्निया में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अप्लाइड फिजिक्स और मटेरियल साइंस से पीएचडी में दाखिला लिया. लेकिन ये पीएचडी में दाखिला लेने के बाद भी यह अपने खुद से संतुष्ट नहीं हुए और इन्होंने कुछ दिन बाद ही पीएचडी की पढ़ाई छोड़ दी और अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की ठानी.

उपलब्धियां : 

1. स्पेस एक्स के संस्थापक

2. टेस्स्ला कंपनी के सीईओ

3. द बोरिंग कंपनी के संस्थापक

4. एक्स डॉट कॉम के संस्थापक

5. न्यूरालिंक के सह – संस्थापक

6. ओपन एआई के सह – संस्थापक

7. जीप 2 के सह – संस्थापक

8. सोलारसिटी कंपनी के चेयरमैन

  • एक नजर इस खबर पर भी : 

 30 की उम्र में कैसे बनें करोड़पति : हर दिन सिर्फ इतने रुपये बचाकर बन जाएंगे करोड़पति, जानिए 

Stock Market : 6 रुपये वाला स्टॉक हुआ ₹254 का, निवेशकों के एक साल में 1 लाख के बन गए ₹42 लाख

 SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?

LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?

24 लाख के नकली नोट इंदौर के व्यापारी को पहुंचाने निकले उसके पहले पुलिस के हत्थे चढ़े

एक तरफा प्रेम : पागल प्रेमी ने घर में घुसकर युवती के भाई और मां को गोली मारी : आरोपी गिरफ्तार 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next