एप डाउनलोड करें

सर्विस सेक्टर में बूम : नौकरियों ने पकड़ी तेज रफ्तार : भारत में हायरिंग में पहले कभी इतनी तेज गतिविधि नहीं देखी

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 09 Oct 2021 11:59 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर बीतने के बाद अब सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं. पूरे देश में सर्विस सेक्टर के मामले में पॉजिटिव रुझान आए हैं.  Naukri Job Speak की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर 2021 में सर्विस सेक्टर में जॉब गतिविधियों में जबरदस्त सुधार आया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त के मुकाबले सितंबर में नियुक्ति गतिविधियों में 57 प्रतिशत की शानदार तेजी देखने को मिली है. सितंबर 2021 में आईटी, हॉस्पिटैलिटी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. एजुकेशन सेक्टर के साथ ही रियल स्टेट में भी स्थितियां में तेजी से सुधार हो रहा है. महामारी के बाद जीवन सामान्य होने की तरफ तजी से आगे बढ़ा है. 

रिकॉर्ड तोड़ तेजी : भारतीय नौकरी बाजार ने लगातार 3 महीने अपने रिकॉर्ड-ब्रेकिंग रन को बनाए रखा. नवीनतम नौकरी जॉब स्पीक रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2021 में 57  प्रतिशत साल-दर-साल (Y-O-Y) वृद्धि दर्ज की है. नौकरियां- भर्तियां का इंडेक्स  2753 रहा. देश का प्रमुख सूचकांक सितंबर 2021 में एक अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा. बता दें कि ये लेवल सितंबर 2019 में पूर्व-सीओवीआईडी ​​​​स्तर को 21  प्रतिशत तक पार कर गया है.

आईटी में 138 फीसदी बढ़ी हायरिंग :  नौकरी जॉब स्पीड इंडेक्स माह-दर-माह आधार पर नौकरी.कॉम वेबसाइट पर नौकरियों की लिस्टिंग के हिसाब से जॉब प्रोपाइल का कैलकुलेशन करता है. रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2021 आईटी में नियुक्ति गतिविधियां 138 प्रतिशत बढ़ी हैं. देश के प्रमुख टेक हब में भी हायरिंग गतिविधि में वृद्धि देखी गई है. 

हायरिंग में महानगरों ने लगाई छलांग : आईटी हब के रुपमें पहचाने जाने वाले  बेंगलुरू (+133  प्रतिशत), हैदराबाद (+110  प्रतिशत), पुणे (+95  प्रतिशत) और चेन्नई (+85  प्रतिशत) ने सितंबर 2021 में सबसे अधिक वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज की. दिल्ली/एनसीआर (+72 प्रतिशत) में भी हायरिंग गतिविधि पॉजिटिव रही. जबकि मुंबई और कोलकाता दोनों में 60  प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है.  टियर- II शहरों में अहमदाबाद (+82  प्रतिशत) और कोयंबटूर (+46  प्रतिशत) ने सबसे अधिक वार्षिक वृद्धि दर्ज की. उसके बाद वडोदरा (+33 प्रतिशत) और कोच्चि (+19  प्रतिशत) का स्थान रहा. रिटेल (+70 प्रतिशत) जैसे क्षेत्र, जो महामारी से सबसे अधिक प्रभावित थे. इन सेक्टरों ने भी सितंबर 2021 में महत्वपूर्ण वर्ष-दर-वर्ष  (Y-O-Y) वृद्धि देखी. देश भर में कई होटल और फिजिकल स्टोर आउटलेट धीरे-धीरे फिर से खुल गए हैं. सितंबर 2020 की तुलना में शिक्षा (+53  प्रतिशत), बैंकिंग/वित्तीय सेवाओं (+43  प्रतिशत) और दूरसंचार/आईएसपी (+37  प्रतिशत) क्षेत्रों में भी भर्ती गतिविधि बढ़ी है. सितंबर 2021 में महानगरों ने 88  प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर्ज की है. टियर 2 शहरों ने भी 30  प्रतिशत की वृद्धि दर्ज  की है. आईटी-सॉफ़्टवेयर और हॉस्पिटैलिटी  सेवा क्षेत्र की निरंतर पॉजिटिव ग्रोथ देखी गई है. बड़े शहरों में श्रमिकों की वासी के बाद लगातार हालातों में सुधार हुआ है. प्रोडक्शन के गति पकड़ने से रोजगान की जबरदस्त मांग देखी गई है.

विभिन्न सेक्टर में दर्ज की गई ग्रोथ :  आईटी (+138  प्रतिशत) और  हॉस्पिटैलिटी  (+82  प्रतिशत) के सहित अधिकांश क्षेत्रों में महत्वपूर्ण ईयरली ग्रोथ देखने को मिली है.  सितंबर 2021 में आईटी-सॉफ्टवेयर/सॉफ्टवेयर सेवा क्षेत्र में वाई-ओ-वाई भर्ती में 138  प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हॉस्पिटैलिटी (+82  प्रतिशत) की ग्रोथ देखने को मिली है. 

भारत में हायरिंग में पहले नहीं दिखी इतनी तेज गतिविधि : नौकरी जॉब स्पीड इंडेक्स  रिपोर्ट के बारे में  चीफ बिजनेस ऑफिसर, पवन गोयल ने कहा भारत में हायरिंग में पहले कभी इतनी तेज गतिविधि नहीं देखी गई है. आईटी पेशेवरों की मांग के कारण त्योहारी सीजन की शुरुआत में उद्योगों को पटरी पर लौटते देखना सुखद अनुभव है. बाजार में 57  प्रतिशत साल-दर-साल वृद्धि देखी गई. जो महामारी के बाद बाजार में मंदी से उबरने का संकेत देती है। सितंबर  2021 के महीने में अधिकांश क्षेत्रों, शहरों और अनुभव बैंडों ने Y-O-Y और M-O-M दोनों चार्टों में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है.

ये खबर भी पढ़े : शाहरूख खान को लगा जोर का झटका : बायजूस कंपनी ने लगाई सभी विज्ञापनों पर रोक

Bank Holidays : 13 दिन बंद रहेंगे बैंक ! यहां चेक करें पूरी लिस्ट

 बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट

 Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

 MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next