एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज के अन्नकूट महोत्सव में उमड़ी श्रद्वा-वरिष्ठजनों एवं युवाओं के साथ मातृशक्ति ने दिखाई भक्ति

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil bagora...✍ Updated Sun, 03 Nov 2019 10:50 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर प्रबंध कार्यकारिणी के तत्वाधान में पालीवाल समाज धर्मशाला 44 श्रेणी इंदौर स्थित श्री चारभुजानाथ जी मंदिर परिसर में प्रभु श्री चारभुजानाथ जी को महाभोग लगाकर भक्तिभाव से पूजा-अर्चना कर मातृशक्ति ने मन को छूने वाले रसीले आनंदित करने वाले भक्ति भजनों से सबका मन मोह लिया...वही एक नया अध्याय लिखने की शुरूआत वरिष्ठजनों, युवाओं के साथ मातृशक्ति की टीम ने की।

अन्नकूट महोत्सव में समाजजनों का उत्साह चरम पर था...हर कोई प्रभु भक्ति में लीन नजर आया। चारों तरफ एक ही गूँज आ रही थी...गढ़बोर के धनी...जय छोगाला...जय चारभुजा री के जयघोष में भक्त परोसगारी कर रहे थे...वरिष्ठजनों की भोजन व्यवस्था उत्तम रही, वही बच्चों ने पहली बार बड़ी संख्या में उत्साह के वार्तावरण में भाग लिया। मातृशक्ति भी कदमताल करती हुई दिखाई दी...वही दुसरी ओर युवाओं की टोली अपनी मस्ती में मस्त नजर आई...प्रबंध कार्यकारिणी ने अतिथियों के सत्कार में कोई कमी नहीं रखी...विभिन्न संगठनों ने अपनी एकता का परिचय बखूबी से दिया...कोई केसारिया तो कोई सफेद पोशाक में नजर आया तो कोई मेवाड़ी पगाड़ी में आवाभगत करता हुआ दिखाई दिया...आज ऐसा माहौल नजर आया...मानो प्रभु ने अपनी मस्ती में रंग चढ़ा दिया हो...किसी के मन में कोई दुभावना नजर नहीं आई...हर कोई प्रभु सेवा में ऐसा लगा मानो...उसी के घर का काम हो...बच्चों से लेकर बड़ों तक खुश नजर आए...बधाई बनती है, ओर समाजजनों को बधाई देना भी चाहिए, प्रबंध कार्यकारिणी ने अपनी स्वेच्छा से अति उत्तम सेवाएं प्रदान की...ऐसा अवसर साल में एक बार ना आए...बल्कि बार-बार आए...तो हमें किसी बाहरी व्यक्ति की जरूरत ही नहीं पड़े...पहले भी हमारे वरिष्ठ लोग...अपनी सेवाएं निस्वार्थ भावना से देते आए है...तो हम भी उनसे प्रेरणा लेकर एक पंगत परोसगारी कर भोजन ग्रहण करने का संकल्प ले... मन में किसे के प्रति दुभावना नहीं रखते हुए इस अन्नकूट महोत्सव से प्रेरणा लेकर सच्चे श्री चारभुजा जी के भक्त बनने का प्रयास किजिए...समाज में अपनी सेवाएं देना भी एक कला होती र्है, उसी कला का प्रर्दशन समाज के पटल पर भी कीजिए...समाजसेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है, आज जिस प्रकार से अनेकता में एकता का परिचय दिया वो काबिले तारीफ रहा...एक बात अवश्य मन में खलती है कि जिस प्रकार बाहर के सम्मानीय अतिथियों को सम्मान रूप में आमंत्रित करते है, ठीक उसी प्रकार समाज के विभिन्न संगठनों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए...क्योंकि वो भी समाज के अभिन्न अंग होकर समाजसेवा कर रहे र्है, अगर भूल-चुक हो गई तो कोई बात नहीं...अगर समझदारी पूर्वक निर्णय लिया गया तो अपनी समझदारी समाज में ना दिखाते हुए भविष्य में होने वाले आगामी आयोजन में विभिन्न संगठनों को भी मौखिक या लिखित में आमंत्रित करने का प्रयास जरूर किजिए...ऐसा करने से विभिन्न संगठन तन-मन-धन से सदैव सेवा के प्रति तत्पर रहेगे। आओ हम सब मिलकर प्रबंध कार्यकारिणी का अभिनंदन करते हुए बधाई देते है, ओर आशा करते है कि भविष्य में भी अनेकता में एकता का परिचय अवश्य प्रदान करते हुए समाज विकास में हर रोज एक नया अध्याय जरूर लिखेगे...। जय चारभुजा री सा...

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal_Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next