इंदौर. दिनों दिन दिवंगत संत भय्यू महाराज के करोड़ों रुपए के ट्रस्ट का विवाद एक बार फिर सड़क पर आ गया है. इस बार उनकी बेटी कुहू ने मोर्चा संभालते हुए कई तरह के सवाल ट्रस्ट को लेकर खड़े कर दिए हैं. कुहू ने ट्रस्ट पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. ईटीवी भारत पर खास बातचीत करते हुए कुहू ने ट्रस्ट के लोगों पर फर्जी साइन करने और आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं.
भय्यू महाराज की आत्महत्या का मामला इंदौर की जिला कोर्ट में विचाराधीन है. वहीं उनकी बेटी कुहू और भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी के बीच करीब 1500 करोड़ रुपए के ट्रस्ट का विवाद गहरा गया है. कुहू ने कई तरह के आरोप ट्रस्ट के लोगों और अपनी सौतेली मां आयुषी पर लगाए हैं. कुहू का आरोप है कि फर्जी दस्तावेज और फर्जी साइन करके उन्हें ट्रस्टी बना दिया गया, जबकि उन्होंने ट्रस्टी बनने के लिए कभी किसी दस्तावेज पर साइन ही नहीं किए.
कुहू ने कहा कि ट्रस्ट से 3 साल की ऑडिट रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन वो रिपोर्ट अभी तक नहीं दी गई, जिससे ये पता चलता है कि कुछ तो गड़बड़ है. कुहू ने कहा कि मीडिया के माध्यम से में ट्रस्ट में दान देने वाले लोगों को तक गड़बड़ी वाली जानकारी पहुंचाना चाहती हूं, ताकि वो भी सही-गलत के बीच अंतर समझ सकें.
इंदौर ने भय्यू महारराज ने आश्रम में आत्महत्या क्यों की उसकी जानकारी भी अभी तक स्पष्ठ नहीं हुई है, हर तरफ तरहा-तरहा की चर्चा आम हैं. वही दिवंगत हुए महाराज की सम्पति पर कई लोगों की नजर जमकर गढ़ गई वही उनकी बेटी कुहू अकेली पड़ गई हैं, और बेटी होने का हक इंदौरवासियों से मांग रही है कि उनके पिता ने आत्महत्या क्योंकि और किसके दबाव में आकर की. कुहू सोतेली मां पर भी कई बार गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. सभी फाईल फोटो
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️