एप डाउनलोड करें

छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी..! CBSE 10 वीं बोर्ड परीक्षा अगले साल से 2 बार होगी

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Thu, 26 Jun 2025 12:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किए जाने वाले नियमों को मंजूरी दे दी है. साल 2026 से सीबीएसई की ओर से 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं (CBSE 10th Board Exam) साल में दो बार आयोजित की जाएगी. सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि सीबीएसई ने दो बार परीक्षाएं करवाने के मॉडल को मंजूरी दे दी है.

साल में पहली परीक्षा फरवरी और दूसरी परीक्षा मई महीने में आयोजित होगी. वहीं, फरवरी में होने वाली परीक्षा के नतीजे अप्रैल और मई में होने वाली परीक्षा के नतीजे जून में जारी किए जाएंगे.

CBSE Exam 2026 Time Table 

पहली परीक्षा का शेड्यूल

  • शुरू: 17 फरवरी 2026
  • समाप्त: 7 मार्च 2026
  • रिजल्ट संभावित: 20 अप्रैल 2026

दूसरी परीक्षा का शेड्यूल

  • शुरू: 5 मई 2026
  • समाप्त: 20 मई 2026
  • रिजल्ट संभावित: 30 जून 2026
  •  CBSE परीक्षा का शेड्यूल

CBSE Board Exams 2026 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षा अगले साल से दो बार होगी. सीबीएसई की मंजूरी के बाद अब शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.  सीबीएसई ने 2026 से साल में दो बार कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के मानदंडों को मंजूरी दे दी है. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दी है. 

फरवरी और मई में होगी सीबीएसई की परीक्षा

पहले फेज की परीक्षा फरवरी में शुरू होगी, 17 फरवरी 2026 से ये परीक्षाएं शुरू होगी और 7 मार्च तक खत्म हो जाएगी. रिजल्ट संभावित तारीख 20 अप्रैल 2026 तय की गई है, हालांकि रिजल्ट की  तारीखों में बदलाव हो सकता है. वहीं दूसरे फेज की परीक्षा 5 मई 2026 से शुरू होगी और 20 मई तक खत्म हो जाएगी. रिजल्ट की डेट 30 जून 2026 है. सीबीएसई की पूरी डिटेल्स डेटशीट एग्जाम से कुछ दिन पहले जारी की जाएगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next