इंदौर :
राष्ट्रीय परशुराम सेना एवं श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 8 जनवरी 2023 रविवार को एक दिवसीय भव्य शिविर का आयोजन आयोजित किया जा रहा हैं. जिसमें समस्त सर्व ब्राह्मण समाज और पालीवाल समाज बंधुओं को सादर आमंत्रित किया गया हैं. आयोजन की खासियत यहां है कि संभवता समाज में पहली बार जरूरी प्राथमिकताओं के बारें में गंभीरता से सोचा गया हैं. विशेष कर आज के युवाओं के प्रति जागरूकता लाने के उद्ेश्य से कार्यक्रम श्री चारभुजा मंदिर, श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर धर्मशाला 42, जूना तुकोगंज, महाराणा प्रताप मार्ग (रामबाग पेट्रोल पंप के सामने) सुबह 11 से लेकर दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा हैं.
आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा संबंधित जानकारी (एजुकेशन नॉलेज-एडवाइज़), डाईंग व प्रोजेक्ट स्पर्धा तथा एनीमेशन हेतु जानकारी (विजेताओं को सम्मानित किया जायेंगा), कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 वीं तक के लिए एवं योग के साथ-साथ फिटनेस और स्वास्थ्य हेतु जानकारी तथा चेकअप (सभी वर्ग के लिए) आदि वहीं युवाओं को समाज से जुडे रहने के लिए राष्ट्रपति से सम्मानित कुमारी ग्रीष्मा जी त्रिवेदी अपने उदबोधन से कई विषयों पर चर्चा करेगी.
इस प्रकार के आयोजन हमारे आज और कल भविष्य के लिए अति महत्वपूर्ण हैं. ऐसे आयोजन में सहपरिवार पधारकर आयोजनकर्ता के हौंसले बुलंद करें तथा आप और आपके परिवार की गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर आयोजन को सार्थक बनाएं ताकि भविष्य में ऐसे आयोजन समाज सतत् होते रहे.
इस संबंध में अधिकतम जानकारी के लिए समाजसेवी श्री हरीश वोरा मोबाईल् संवाद 7566900040 पर संपर्क कर सकते हैं. या अपने विचार भी दे सकते हैं. उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के उत्सव मंत्री श्री पुरूषोत्तम बागोरा (बालक) ने पालीवाल वाणी को दी.
नोट : आप आपने घर से समर्ग आईडी व आधार कार्ड अवश्य लाएं ताकि जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनका आयुष्मान कार्ड (सशुल्क) बनाया जा सकें.
नोट : इस कार्यक्रम में केवल सर्व ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को ही प्राथमिता दी गई हैं.