Anil purohit
इंदौर. श्री रामचरित मानस के रचयिता पूज्य महर्षि वाल्मीकि महाराज की जयंती अवसर पर इंदौर शहर वाल्मीकि पंचायत के पदाधिकारी नंदा नगर स्थित नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निवास पर पहुंचे.
इंदौर शहर वाल्मिक पंचायत के अध्यक्ष राहुल राठौर ने पालीवाल वाणी को बताया कि महर्षि वाल्मीकि प्राकट्योत्सव पर अहिंसावादी वाल्मिक समाज ने रवि जी बिलरवांन, संदीप जी शिंदे, नवीन जी (खलीफा), वीरेंद्र लोट ने श्री विजयवर्गीय को वाल्मिक रामायण की प्रति भेट की.
इस अवसर पर समिति की माला प्याल, रवि बिल्रवान, तारा देवी लोट, भावना राठौर, बिंदु वैध, नवीन चिरौंदे (खलीफा) संदीप शिंदे उपस्थित रहे.