इंदौर. बसंत पंचमी के पावन पर्व से पूर्व तुलसी नगर स्थित माँ सरस्वती धाम में भव्य प्रकाश व्यवस्था का शुभारंभ किया गया। वार्ड क्रमांक 37 की पार्षद संगीता महेश जोशी द्वारा नगर निगम के सहयोग से स्थापित चार हाई-मास्ट लाइट एवं अनेक लैंप पोस्ट का विधिवत लोकार्पण किया गया।
जैसे ही हाई-मास्ट लाइटों का स्विच ऑन किया गया, पूरा सरस्वती धाम परिसर दूधिया रोशनी से जगमगा उठा, जिससे मंदिर प्रांगण की भव्यता और सुरक्षा दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए तुलसी नगर के वरिष्ठ रहवासी शंभूनाथ सिंह, बसंत नायक, श्री तुलसी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश तोमर, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी के. के. झा तथा राकेश जायसवाल ने कहा कि इस नवीन प्रकाश व्यवस्था से बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को अब और अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं आकर्षक वातावरण मिलेगा।
कार्यक्रम में मनोज दीक्षित, कमलेश शर्मा, संजय यादव, रुपेश शर्मा, विवेक शर्मा, राहुल ठक्कर, सीताराम पाटिल, सियाराम मिश्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एवं मातृशक्ति उपस्थित रही। स्थानीय नागरिकों ने इस जनहितकारी पहल के लिए पार्षद संगीता महेश जोशी एवं नगर निगम का आभार व्यक्त किया।