एप डाउनलोड करें

Indore City : पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में 256 करोड़ की सब्सिडी : घर की छतों पर सौर ऊर्जा संय़ंत्र लगाने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Tue, 20 Jan 2026 01:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. अपने घर की छतों पर सौर ऊर्जा संय़ंत्र लगाने वालों की संख्या में सतत बढ़ोत्तरी हो रही है। पीएम सूर्य़घर मुफ्त बिजली योजना में अधिकतम 78 हजार प्रति घर सब्सिडी मिलने से सौर ऊर्जा के प्रति रूझान तेजी से बढ़ा और पश्चिम मप्र में रूफ टॉप सोलर अपनाने वालों की कुल संख्या 50500 तक पहुंच गई है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पीएम सूर्य़घर मुफ्त बिजली योजना में अब तक 36200 घरों पर संयंत्र लगाए जा चुके हैं। 33000 हजार उपभोक्ताओं को 256 करोड़ रूपए की सब्सिडी प्राप्त हो चुकी है। प्रतिदिन उपभोक्ताओं को डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी प्राप्त हो रही है। छतों पर बिजली रूफ टॉप सोलर संयंत्र लगाने वालों में इंदौर नगर मप्र में अव्वल बना हुआ है।

समाधान योजना : 4.41 लाख उपभोक्ताओं की मिली 18 करोड़ की रियायत

पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी क्षेत्र यानि मालवा निमाड़ में प्रतिदिन हजारों उपभोक्ता समाधान बिजली योजना से जुड़कर लाभान्वित हो रहे हैं। सोमवार शाम तक पश्चिम मप्र में 4.40 लाख से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित हो चुके हैं। एक मुश्त मूल बिजली बिल जमा कर सरचार्ज पूरा माफ कराने वालों की संख्या 2.40 लाख से ज्यादा रही,  शेष एक लाख 90 हजार से ज्यादा उपभोक्ता किश्तों में बकाया राशि जमा करने का विकल्प चुनने वाले रहे।

समाधान योजना से बिजली कंपनी को  111 करोड़ रूपए से ज्यादा का राजस्व मिला है, जबकि कंपनी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को करीब 18 करोड़ रूपए की रियायत प्रदान की गई है। समाधान योजना का सबसे ज्यादा इंदौर जिले के 50 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं ने लाभ लिया है। समाधान योजना में सर्वाधिक छूट की पात्रता 31 जनवरी 2026 तक प्रभावी है। बिजली कंपनी ने तीन माह से अधिक के बिजली बिल बकायादार उपभोक्ताओं से समाधान योजना लाभ लेकर एकमुश्त भुगतान कर 31 जनवरी के पहले सर्वाधिक सरचार्ज माफी प्राप्त करने की अपील की है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next