इंदौर : पलासिया चौराहे इंदौर के समीप आज सुबह बच्चों को लेने जा रही एक निजी कॉलेज की बस का अगला टायर अचानक बस से अलग हो गया। टायर तेजी से एक दुकान से जा टकराया और उसका शटर टूट गया। कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के मुताबिक चमेली देवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की कॉलेज बस (एमपी09-एफए-1646) सुबह करीब 8 बजे पलासिया चौराहा से बड़़वानी प्लाजा की ओर स्पीड से गुजर रही थी। उसी दौरान बस का अगला लेफ्ट टायर बस से अलग हो गया। टायर अगल होते ही बस झटके के साथ रुक गई और टायर इतनी तेजी से एक बंद दुकान से जा टकराया कि शटर ही टूट गया। गनीमत रही कि बस कोई विद्यार्थी मौजूद नहीं था।
बताया गया कि यह बस आगे तिलक नगर व अन्य जगह से छात्रों को बैठाकर चमेली देवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ले जाने वाली थी। इस हादसे से स्पष्ट है कि बस को रवाना किए जाने से पहले बस की जांच नहीं की गई, अगर बस में छात्र होते तो यह लापरवाही भारी पड़ जाती।
मामले की जानकारी मिलते ही परिवहन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बस की जांच की। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि बस के सभी दस्तावेज सही पाए गए। बस का फिटनेस भी सितंबर तक वैध है, लेकिन संभवत: मेंटेनेंस के अभाव में यह घटना हुई है। इसे देखते हुए बस का परमिट और फिटनेस निरस्त किया गया है। साथ ही ग्रुप की सभी बसों की भी जांच की जा रही है, ताकि ऐसी कमी और किसी बस में हो तो उसे भी दूर करवाया जा सके।