एप डाउनलोड करें

इंदौर में मंदिर में तोड़फोड़, हत्या की धमकी:हिंदूवादी संगठन और महिलाओं का आरोप

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Wed, 12 Apr 2023 02:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

इंदौर के चंदन नगर इलाके में सोमवार रात वर्ग विशेष के लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। उन्होंने महिलाओं को धमकाया भी। आरोप है कि बदमाशों ने कहा- मंदिर यहां से ले जाओ नहीं तो सबकी हत्या कर देंगे। इसके विरोध में महिलाएं और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता चंदन नगर थाने पहुंचे। उन्होंने थाने का घेराव कर बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की। हिंदूवादी संगठन ने बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

सूचना के बाद ACP बीपीएस परिहार सहित अन्य थानों का बल पहुंचा। मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। समझाइश के बाद महिलाएं और कार्यकर्ता वहां से रवाना हुए। मंगलवार सुबह चंदन नगर इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। यहां पुलिस के पहरे में मंदिर निर्माण किया जा रहा है।

दरअसल, चंदन नगर के बांक इलाके में करीब 50 साल पुराने शीतला माता मंदिर की मरम्मत और साज-सज्जा की तैयारी चल रही थी। इस दौरान वहां वर्ग विशेष के कुछ युवक पहुंचे ओर उन्होंने तैयारियां रोक दीं। वे महिलाओं से विवाद करने लगे। कहा कि मंदिर सिरपुर तालाब पर बनाओ। ये बात महिलाओं ने अपने पति और बच्चों को बताई।

बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा ने कहा कि हमें वहीं के युवाओं और महिलाओं से इसकी सूचना मिली। तब हम जिला मंत्री अविनाश कौशल और अन्य कार्यकर्ताओं को साथ लेकर महिलाओं के पास पहुंचे। तन्नू शर्मा ने आरोप लगाया कि मंदिर जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। इसकी मरम्मत व साज-सज्जा की जा रही है। इसी बीच वहां 15-20 गुंडे पहुंचे और मंदिर में तोड़फोड़ कर लोगों के साथ मारपीट की।

शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ लोग पहले मंदिर में मीट फेंक जाते थे और शहर की फिजा खराब करने का प्रयास करते थे। इसकी पूर्व में शिकायतें की जा चुकी हैं। आज इन लोगों ने मारपीट कर मंदिर में तोड़फोड़ की है। ऐसे आरोपियों के खिलाफ रासुका और जातिसूतक शब्दों से अपमानित करने वाले गुंडों पर एफआईआर करें।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next