इंदौर :
विधायक श्री संजय शुक्ला द्वारा प्रख्यात कथावाचिका सुश्री जया किशोरी जी के मुखारबिंद से श्रीमद भागवत कथा आगामी दिनांक 10 से 16 अक्टूबर 2023 तक दलालबाग एयरपोर्ट रोड इंदौर पर आयोजित होने वाली श्रीमद भागवत कथा के भावपूर्ण आमंत्रण को विधानसभा 1 के परिवारजनों को सप्रेंम निवेदित करने के पावन अभिप्राय से हम आपके समक्ष आ रहे हैं.
आप सभी धर्मानुरागी माताएं बहनें, धर्मनिष्ठ सज्जनवृन्द तथा विधानसभा के मेरे समस्त पारिवारिक सदस्य सादर आमंत्रित हैं.