एप डाउनलोड करें

सुश्री जया किशोरी जी के मुखारबिंद से श्रीमद भागवत कथा 10 अक्टूबर से : वार्ड स्तर पर आमंत्रण को लेकर दौरा

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Thu, 31 Aug 2023 01:20 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

विधायक श्री संजय शुक्ला द्वारा प्रख्यात कथावाचिका सुश्री जया किशोरी जी के मुखारबिंद से श्रीमद भागवत कथा आगामी दिनांक 10 से 16 अक्टूबर 2023 तक दलालबाग एयरपोर्ट रोड इंदौर पर आयोजित होने वाली श्रीमद भागवत कथा के भावपूर्ण आमंत्रण को विधानसभा 1 के परिवारजनों को सप्रेंम निवेदित करने के पावन अभिप्राय से हम आपके समक्ष आ रहे हैं.  

  • आमंत्रण कार्यक्रम : (मेरा दौरा वार्ड 15) 
  • दिनांक : 1 सितंबर 2023 शुक्रवार 
  • स्थान : पटेल नगर एरोड्रम रोड, इंदौर
  • समय : दोपहर 4ः30 बजे 
  • (श्रीमती अंजली शुक्ला जी का दौरा कार्यक्रम वार्ड 14) 
  • दिनांक : 1 सितंबर 2023 शुक्रवार
  • स्थान : अम्बिका पूरी एक्सटेंशन इंदौर
  • समय : दोपहर 4ः30 बजे 

आप सभी धर्मानुरागी माताएं बहनें, धर्मनिष्ठ सज्जनवृन्द तथा विधानसभा के मेरे समस्त पारिवारिक सदस्य सादर आमंत्रित हैं. 

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next